उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी में मंत्री धन सिंह रावत ने अधिवक्ताओं को दिलाई शपथ - धन सिंह रावत ने अधिवक्ताओं को दिलाई शपथ

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जिला अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

धन सिंह रावत ने नवनिर्वाचित अधिवक्ताओं को दिलाई शपथ
धन सिंह रावत ने नवनिर्वाचित अधिवक्ताओं को दिलाई शपथ

By

Published : Apr 17, 2021, 3:26 PM IST

पौड़ी: जिला पंचायत सभागार में आज अधिवक्ता संघ पौड़ी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ, जिसमें प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. धन सिंह रावत ने सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई. साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

अधिवक्ताओं को दिलाई शपथ

धन सिंह रावत ने कहा कि अधिवक्ता समाज को निष्पक्ष न्याय दिलाने में अहम भूमिका रखते हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं की हर संभव मदद की जाएगी. जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मेहरबान सिंह भंडारी ने कहा कि महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और उन्हें न्याय दिलाने के लिए पूरा अधिवक्ता संघ निष्पक्ष रुप से कार्य करेगा.

ये भी पढ़ें:पूर्णागिरि धाम में 4G सेवा की शुरुआत, सीएम ने वर्चुअली किया शुभारंभ

मेहरबान सिंह भंडारी ने कहा कि जितने भी वरिष्ठ अधिवक्ता है. उनका एक संघ बनाते हुए जरूरतमंद और गरीब लोगों को न्याय दिलाने के लिए भी काम किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details