पौड़ी/थराली:पौड़ी में बीती देर रात से हो रही तेज बारिश के बाद तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. मौसम विभाग की ओर से दी गई चेतावनी के अनुसार पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. जिसके बाद जिला प्रशासन की ओर से जिले के सभी उप जिलाधिकारियों को अपने क्षेत्रों में सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही लोक निर्माण विभाग और पीएमजीएसवाई को भी सड़कों पर विशेष ध्यान रखने के लिए निर्देशित किया गया है.
चमोली जिले की बात करें तो यहां थराली तहसील के तमाम क्षेत्रों में देर रात से बारिश हो रही है. इसके अलावा ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी के चलते लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बर्फबारी के चलते स्थानीय लोगों को खाद्य सामग्री, चारापत्ती और आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
मौसम अलर्ट के चलते उप जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. अपर जिलाधिकारी पौड़ी एसके बर्नवाल ने कहा कि मौसम विभाग की ओर से दी गई चेतावनी के बाद जनपद में सभी को अलर्ट पर रख गया है. जनपद के सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्कता बनाए रखें. साथ ही राजस्व उपनिरीक्षकों को भी निर्देशित करें कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्क रहे. आपदा से जुड़ी हर घटना की जानकारी जिला मुख्यालय से साझा की जाए.
मौसम का बेरूखी का सितम झेल रहे स्थानीय. ये भी पढे़ें:शादी के 5 साल बाद भी बच्चे नहीं हुए तो पति ने महिला को दिया तीन तलाक
वहीं चमोली जिले के थराली में पार्था, रतगांव, भेकलताल, झलताल और देवाल विकासखंड के दूरस्थ क्षेत्र मुन्दोली,जोहाजंग, वाण आजटॉप और झंडा टॉप तोर्ती रामपुर सहित कई क्षेत्र बर्फ की सफेद चादर ओढ़े हुए हैं. निचले इलाकों में बारिश जारी है.