श्रीनगरःउत्तराखंड क्रांति दल के अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने त्रिवेंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने पत्रकार वार्ता में कहा कि राज्य की सरकार घर-घर में शराब पहुंचाने का कार्य कर रही है. उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के एनसीसी अकादमी को पौड़ी शिफ्ट करने के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.
भट्ट ने कहा कि विकासखंड कीर्तिनगर के विभिन्न गांवों की पेयजल आपूर्ति के लिए बनी हिडन धार पंपिंग योजना का पानी शराब की फैक्ट्री को जा रहा है. ऐसे में ग्रामीण बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. भट्ट ने राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर अफसोस जताया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को यह नहीं भूलना चाहिए कि वो किसी गांव के नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं.