उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

UKD का आरोप- लोगों के हक का पानी शराब फैक्ट्री में पहुंचा रही सरकार - wine factory

उत्तराखंड क्रांति दल ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार घर-घर में शराब पहुंचाने का कार्य कर रही है.

uttarakhand-kranti-dal-made-many-allegations-against-the-state-government
UKD ने सरकार पर लगाई आरोपों

By

Published : Jan 7, 2020, 2:50 PM IST

श्रीनगरःउत्तराखंड क्रांति दल के अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने त्रिवेंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने पत्रकार वार्ता में कहा कि राज्य की सरकार घर-घर में शराब पहुंचाने का कार्य कर रही है. उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के एनसीसी अकादमी को पौड़ी शिफ्ट करने के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.

UKD ने सरकार पर लगाए आरोप.

भट्ट ने कहा कि विकासखंड कीर्तिनगर के विभिन्न गांवों की पेयजल आपूर्ति के लिए बनी हिडन धार पंपिंग योजना का पानी शराब की फैक्ट्री को जा रहा है. ऐसे में ग्रामीण बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. भट्ट ने राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर अफसोस जताया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को यह नहीं भूलना चाहिए कि वो किसी गांव के नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं.

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड से दिल्ली-यूपी जाना हुआ महंगा, जानिए कितनी हुई बढ़ोत्तरी

भट्ट ने एनसीसी अकादमी के विरोध में शुरु किये गए आंदोलन पर पूर्व शिक्षा मंत्री प्रसाद नैथानी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर एनसीसी अकादमी की विधिवत स्वीकृति थी तो सरकार के फैसले के खिलाफ उन्हें न्यायालय की शरण में जाना चाहिए था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details