कोटद्वार: 5 नंवबर को उत्तराखंड राजकीय कर्मचारी पुरानी पेंशन की मांग को लेकर श्रीनगर के रामलीला मैदान में विरोध करने जा रहे हैं. दरअसल राजकीय कर्मियों द्वारा सरकार से पुरानी पेंशन लागू करने की मांग की जा रही थी. नई पेंशन नीति 2004 लागू के बाद से राजकीय कर्मी पेंशन नीति का विरोध कर रहे हैं. विरोध प्रदर्शन में लाखों राजकीय कर्मचारी हिस्सा लेंगे.
राजकीय कर्मचारी संगठन दुगड्डा ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र पाल ने बताया कि पुरानी पेंशन नीति लागू करने को लेकर लाखों की संख्या में राजकीय कर्मी प्रदर्शन के लिए श्रीनगर में एकत्रित हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि राज्य कर्मचारी नई पेंशन नीति 2004 का विरोध लगातार कर रहे हैं.
राजकीय कर्मियों के पदाधिकारियों ने बताया कि गढ़वाल मंडल से हजारों की संख्या में राजकीय कर्मी श्रीनगर के लिए कूच कर चुके हैं. वहीं कुमाऊं मंडल से भी समर्थन देने के लिए हजारों की संख्या में राज्य कर्मचारी श्रीनगर पहुंच रहे हैं.