श्रीनगर: पूर्व सीएम और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने प्रदेश में बन रही चारधाम सड़क योजना से नाखुश हैं. उन्होंने कहा परियोजना में बहुत लेटलतीफी और अनियोजित ढंग से चट्टानों का कटान किया जा रहा है. उनकी सरकार द्वारा सड़क निर्माण के लिए जो कार्य योजना बनाई गई थी, जिसमें पहाड़ी के दूसरी तरफ दीवार लगाने का कार्य किया जाना सुनिश्चित किया गया था. लेकिन अब सरकार पहाड़ी चट्टानों का अनियोजित कटान कर रही है. जो भविष्य के लिए खतरे की घंटी साबित होगा.
उन्होंने किसानों के समर्थन में कहा कि कांग्रेस किसानों के समर्थन में 15 जनवरी को राजभवन कूच किया जाएगा. किसान अपनी सही मांगों के लिए प्रदर्शन कर रहें हैं. सरकार किसानों के आंदोलन का दुष्प्रचार कर रही है. उन्होंने राज्य सरकार पर भी बेरोजगार युवाओं को छलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने युवाओं को रोजगार देने का कार्य किया था.