कोटद्वार: मुख्यमंत्री द्वारा लोक निर्माण विभाग दुगड्डा के दो इंजीनियरों के निलंबन का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. लोक निर्माण विभाग दुगड्डा सहायक अभियंता और अपर अभियंता के निलंबन को एकतरफा कार्यवाही बताते हुए उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ ने स्थलीय कार्य बहिष्कार दिया है. शुक्रवार को सभी ने पीएमजीएसवाई कोटद्वार कार्यालय में एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
इंजीनियर महासंघ ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर की गई कार्यवाही को अन्यायपूर्ण बताया है. महासंघ ने दोनों इंजीनियरों के निलंबन वापस लेने तक स्थलीय कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. सभी का कहना है कि सोमवार तक सरकार ने अपने फैसले को वापस नहीं लिया तो प्रदेश में डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ की बैठक कर प्रदेशभर में कार्य बहिष्कार करेगा.
पढ़ें-कमीशन की भेंट चढ़ी पांच दिन पहले बनी सड़क, हाथ लगाते ही उखड़ने लगी