श्रीनगर: पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों की बढ़ोत्तरी और बढ़ती बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. बुधवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर गोला पार्क में एकत्रित होकर कांग्रेसियों ने गैस सिलेंडर के साथ बढ़ती महंगाई के खिलाफ केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी. साथ ही तेल की कीमतों को कम करने की मांग की.
इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश महासचिव प्रदीप तिवाड़ी, नगर अध्यक्ष भूपेंद्र पुंडीर, मीडिया प्रभारी लाल सिंह नेगी ने कहा कि पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दामों में हुई बेतहाशा बढ़ोत्तरी से आमजन त्रस्त हैं. बढ़ती महंगाई के चलते लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं. कांग्रेस ने सरकार से पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के कीमतों में की गई बढ़ोत्तरी को वापस लेने की मांग की है.