उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेरोजगारी और महंगाई को लेकर कांग्रेस का हल्लाबोल, तेल की बढ़ी कीमत वापस लेने की मांग - Srinagar Congress protests

बढ़ती बेरोजगारी और मंहगाई को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने सरकार से पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के कीमतों में की गई बढ़ोत्तरी को वापस लेने की मांग की.

कांग्रेस का हल्ला बोल
कांग्रेस का हल्ला बोल

By

Published : Feb 24, 2021, 10:10 PM IST

श्रीनगर: पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों की बढ़ोत्तरी और बढ़ती बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. बुधवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर गोला पार्क में एकत्रित होकर कांग्रेसियों ने गैस सिलेंडर के साथ बढ़ती महंगाई के खिलाफ केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी. साथ ही तेल की कीमतों को कम करने की मांग की.

बेरोजगारी और महंगाई को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल

इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश महासचिव प्रदीप तिवाड़ी, नगर अध्यक्ष भूपेंद्र पुंडीर, मीडिया प्रभारी लाल सिंह नेगी ने कहा कि पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दामों में हुई बेतहाशा बढ़ोत्तरी से आमजन त्रस्त हैं. बढ़ती महंगाई के चलते लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं. कांग्रेस ने सरकार से पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के कीमतों में की गई बढ़ोत्तरी को वापस लेने की मांग की है.

ये भी पढ़ें:26 फरवरी को उत्तराखंड आएंगे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी, प्रदर्शन में होंगे शामिल

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यूपीए सरकार के समय देश में 35 से 40 रुपए प्रति लीटर डीजल मिलता था. इसके बावजूद भाजपा नेता लगातार प्रदर्शन करते थे. लेकिन अब पेट्रोल और डीजल के दाम 100 के करीब पहुंच चुके है, लेकिन भाजपा नेताओं को दिखाई नहीं दे रहा. देश में लगातार बेरोजगार बढ़ती जा रही है, लेकिन सरकार युवाओं के तरफ ध्यान नहीं दे रही है. बेरोजगारी बढ़ने से युवा हताश हैं और महंगाई के कारण गरीबों की परेशानी बढ़ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details