उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अंकिता भंडारी के लिए कांग्रेस ने शुरू की न्याय यात्रा, पौड़ी से हुई शुरुआत - Ankita Bhandari murder case

पौड़ी में आज कांग्रेस ने न्याय यात्रा का शुरुआत की. इस न्याय यात्रा के जरिये कांग्रेस अंकिता भंडारी के लिए आवाज उठा रही है. कांग्रेस की न्याय यात्रा पौड़ी से शुरू होकर गढ़वाल मंडल के सभी जिलों में आयोजित की जाएगी.

Congress Nyaya Yatra in Pauri
अंकिता भंडारी के लिए कांग्रेस ने शुरू की न्याय यात्रा

By

Published : Jul 17, 2023, 5:48 PM IST

Updated : Jul 17, 2023, 6:06 PM IST

अंकिता भंडारी के लिए कांग्रेस ने शुरू की न्याय यात्रा

पौड़ी: बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड प्रकरण को कांग्रेसियों ने एक बार फिर से पुनर्जीवित कर दिया है. कांग्रेस नेताओं ने सड़कों पर उतरकर प्रदेश सरकार से प्रकरण में वीआईपी का नाम उजागर करने के साथ ही पूरे हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की. कांग्रेस ने अंकिता भंडारी को इंसाफ दिलाने के लिए उत्तराखंड आंदोलन की जन्मस्थली पौड़ी से न्याय यात्रा का आगाज किया. यह यात्रा अब गढ़वाल मंडल के सभी जिलों में आयोजित की जाएगी.

राज्य आंदोलन की जन्मस्थली मुख्यालय पौड़ी में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेसी खांड्यूसैंण में जमा हुए. जहां से प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और मनीष खंडूड़ी की अगुवाई में उन्होंने शहर भर में न्याय यात्रा निकाली गई. यात्रा खंड्यूसैंण से शुरू होते हुए सर्किट हाउस, सिविल लाइन, एजेंसी चौक, माल रोड़ होते हुए बस स्टेशन और धारा रोड से कलक्ट्रेट परिसर पर समाप्त हुई. इस मौके पर कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा मामले को पहले से ही घुमा फिराकर तथ्यों को छिपाने की कोशिश की गई. इस प्रकार से आरोपियों को बचाने की कोशिश भी की गई.

पढ़ें-युवाओं को BJP कार्यालय का चौकीदार बनाने के लिए है अग्निपथ योजना, सत्ता में आने पर कांग्रेस करेगी रद्द- गणेश

कांग्रेस ने कहा सरकार के कई बड़े नेताओं ने अंकिता के नाम पर उनके गांव की सड़क व कॉलेज का नाम रखने का आश्वासन दिया. इतना ही नहीं प्रदेश सरकार ने अंकिता के भाई को सरकारी नौकरी का भरोसा भी दिलाया, मगर आज तक इस मामले में कुछ नहीं हुआ. जिसके कारण अंकिता के परिजन खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं. कांग्रेस ने कहा इस मामले में कांग्रेस अब चुप बैठने वाली नहीं है. न्याय यात्रा के माध्यम से आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलाए जाने को लेकर पूरे गढ़वाल मंडल के सभी जिलों में यात्रा की जाएगी.

Last Updated : Jul 17, 2023, 6:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details