पौड़ी: बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड प्रकरण को कांग्रेसियों ने एक बार फिर से पुनर्जीवित कर दिया है. कांग्रेस नेताओं ने सड़कों पर उतरकर प्रदेश सरकार से प्रकरण में वीआईपी का नाम उजागर करने के साथ ही पूरे हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की. कांग्रेस ने अंकिता भंडारी को इंसाफ दिलाने के लिए उत्तराखंड आंदोलन की जन्मस्थली पौड़ी से न्याय यात्रा का आगाज किया. यह यात्रा अब गढ़वाल मंडल के सभी जिलों में आयोजित की जाएगी.
राज्य आंदोलन की जन्मस्थली मुख्यालय पौड़ी में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेसी खांड्यूसैंण में जमा हुए. जहां से प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और मनीष खंडूड़ी की अगुवाई में उन्होंने शहर भर में न्याय यात्रा निकाली गई. यात्रा खंड्यूसैंण से शुरू होते हुए सर्किट हाउस, सिविल लाइन, एजेंसी चौक, माल रोड़ होते हुए बस स्टेशन और धारा रोड से कलक्ट्रेट परिसर पर समाप्त हुई. इस मौके पर कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा मामले को पहले से ही घुमा फिराकर तथ्यों को छिपाने की कोशिश की गई. इस प्रकार से आरोपियों को बचाने की कोशिश भी की गई.