कोटद्वारःविधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने दिल्ली प्रवास के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के बीच उत्तराखंड के विकास के परिदृश्य में विभिन्न विषयों पर वार्ता हुई. वहीं, मुरली मनोहर जोशी ने ऋतु खंडूड़ी को उत्तराखंड की प्रथम महिला विधानसभा अध्यक्ष बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दी.
कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी (Ritu Khanduri Bhushan) और मंत्री मुरली मनोहर जोशी (Murli Manohar Joshi) के बीच विधानसभा के सदन संचालन से संबंधित विभिन्न विषयों पर भी वार्ता हुई. ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कहा कि उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ बीजेपी नेता से उत्तराखंड के चौमुखी विकास के लिए आशीर्वाद मांगा.