कोटद्वार:उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष और कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण (Uttarakhand Assembly Speaker Ritu khanduri) ने आज मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar singh dhami) से भेंटकर उन्हें दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेश के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर बातचीत की. जिसमें खासतौर पर कोटद्वार क्षेत्र में मुख्यमंत्री घोषणा के तहत विभिन्न योजनाओं एवं कार्यों को शीघ्र स्वीकृति दिए जाने का आग्रह किया गया.
इस मुलाकात के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने 17 अगस्त को कोटद्वार में संपन्न हुए कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा कोटद्वार के विकास में की गई 18 घोषणाओं को लेकर बातचीत की. इन घोषणाओं में कण्वाश्रम में चक्रवर्ती सम्राट भरत की प्रतिमा (स्वमेव मृगेंद्रता) व कण्वाश्रम का सौन्दर्यकरण, कोटद्वार विधान सभा में प्रवेश द्वार का निर्माण, अर्द्ध सैनिक बलों के लिए कैन्टीन परिसर का निर्माण, शहीद स्थल का निर्माण, वन विभाग द्वारा मिनी जू का निर्माण, कलालघाटी-मवाकोट मार्ग पर पुल का निर्माण शामिल था.