उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने जेपी नड्डा से की मुलाकात, उत्तराखंड के चौमुखी विकास पर हुई चर्चा - Uttarakhand Politics News

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने शनिवार को दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने उत्तराखंड के चौमुखी विकास के लिए विस्तृत चर्चा की. मुलाकात के दौरान जेपी नड्डा ने भी विश्वास व्यक्त किया कि उत्तराखंड में विधानसभा अध्यक्ष जैसे गरिमामय पद पर प्रथम महिला के रूप में ऋतु खंडूड़ी बखूबी अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर एक आदर्श स्थापित करेंगी.

Uttarakhand Assembly Speaker Ritu Khanduri
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी

By

Published : Apr 16, 2022, 10:07 AM IST

कोटद्वार:उत्तराखंड प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने शनिवार को दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ऋतु खंडूड़ी को पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी.

विधानसभा अध्यक्ष ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात के बाद बताया कि यह उनकी उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने के बाद केंद्रीय नेतृत्व का आभार हेतु एक शिष्टाचार भेंट थी. इस मुलाकात के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उत्तराखंड राज्य एवं विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार के विकास कार्यों को लेकर विभिन्न विषयों पर वार्ता हुई है. उन्होंने बताया कि इस दौरान सदन संचालन एवं विधायी कार्यों से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर भी राष्ट्रीय अध्यक्ष का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ.

पढ़ें-विस अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी पहुंची कोटद्वार, बोलीं- उत्तराखंड का विकास सर्वोपरि

इस मुलाकात के दौरान जेपी नड्डा ने भी विश्वास व्यक्त किया कि उत्तराखंड में विधानसभा अध्यक्ष जैसे गरिमामय पद पर प्रथम महिला के रूप में ऋतु खंडूड़ी बखूबी अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर एक आदर्श स्थापित करेंगी. इस दौरान दोनों की उत्तराखंड के चौमुखी विकास के लिए विस्तृत चर्चा की. उत्तराखंड के विकास के लिए भाजपा व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर संभव विकास के बेहतर प्रयास कर रहे हैं. वहीं कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी ने कहा की कोटद्वार के विकास के लिए भी भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष से विशेष बात हुई. उन्होंने कोटद्वार को आदर्श विधानसभा बनने के लिए हर प्रयास करने का भरोसा दिलाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details