कोटद्वार:विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी (Assembly Speaker Ritu Khanduri) दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Union Defense Minister Rajnath Singh) से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की. इस मुलाकात में विधानसभा अध्यक्ष ने उत्तराखंड के सर्वांगीण विकास से संबंधित विषयों पर रक्षा मंत्री से चर्चा की. ऋतु खंडूड़ी ने केदारनाथ धाम का प्रतीक चिन्ह (Symbol of Kedarnath Dham) भेंट कर रक्षा मंत्री को चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) आने का भी निमंत्रण दिया.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलीं ऋतु खंडूड़ी, दिया चारधाम यात्रा में आने का निमंत्रण
दिल्ली में उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड के सर्वांगीण विकास और योजनाओं को लेकर राजनाथ सिंह से चर्चा की.
ये भी पढ़ें:देहरादून पहुंचे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, यमकेश्वर के लिए हुए रवाना
विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद पहली मुलाकात ऋतु खंडूड़ी ने रक्षा मंत्री से मुलाकात (Ritu Khanduri meets Defense Minister Rajnath Singh) की. इस अवसर पर खंडूड़ी ने राज्य एवं कोटद्वार विधानसभा (Kotdwar Assembly) क्षेत्र के लिए विभिन्न विकास योजनाओं के संबंध में रक्षा मंत्री से बातचीत की एवं उनका मार्ग दर्शन प्राप्त किया. वहीं, राजनाथ सिंह ने भी ऋतु खंडूडी को विधानसभा अध्यक्ष के पद पर उच्च संसदीय आदर्शों एवं परंपराओं का निर्वहन करने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी. साथ ही रक्षा मंत्री ने कहा उत्तराखंड एवं कोटद्वार के विकास के लिए सभी विधायक और मंत्री काम करेंगे.