उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राज्य आंदोलनकारियों को तीन साल से नहीं मिला वेतन, अनिश्चितकालीन धरने की दी चेतावनी

पौड़ी में राज्य आंदोलनकारियों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर धरना-प्रदर्शन किया. साथ ही मांग पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी है.

चयनित राज्य आंदोलनकारियों का धरना
चयनित राज्य आंदोलनकारियों का धरना

By

Published : Oct 5, 2020, 5:24 PM IST

पौड़ी:उत्तराखंड के चयनित राज्य आंदोलनकारियों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर धरना-प्रदर्शन किया. साथ ही प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.आंदोलनकारियों का कहना है कि उन्हें तीन साल से वेतन नहीं मिला है. उन्होंने जिलाधिकारी से इस मामले में जल्द कार्रवाई करने की मांग की.

चयनित राज्य आंदोलनकारी झाबर सिंह रावत ने बताया कि जुलाई 2017 में तत्कालीन जिलाधिकारी पौड़ी सुशील कुमार ने 139 उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी को वेतन देने के लिए शासन को पत्र भेज था. साल 2017 में 139 आंदोलनकारियों के कार्ड बनकर तैयार कर दिए गए थे, लेकिन 3 साल बाद भी अभी तक उन्हें वेतन नहीं मिल पाया है.

पढ़ें-मेडिकल कॉलेज की अव्यवथाओं पर चढ़ा छात्रों का पारा, प्रदर्शन कर जताया विरोध

बता दें कि, ये सभी आंदोलनकारी 2 अक्टूबर से कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं, लेकिन अभी तक किसी अधिकारी ने उनकी मांगों का संज्ञान नहीं लिया है. सभी आंदोलनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द उनकी मांगे पूरी नहीं होती हैं तो आगामी 7 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details