पौड़ी:उत्तराखंड के चयनित राज्य आंदोलनकारियों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर धरना-प्रदर्शन किया. साथ ही प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.आंदोलनकारियों का कहना है कि उन्हें तीन साल से वेतन नहीं मिला है. उन्होंने जिलाधिकारी से इस मामले में जल्द कार्रवाई करने की मांग की.
चयनित राज्य आंदोलनकारी झाबर सिंह रावत ने बताया कि जुलाई 2017 में तत्कालीन जिलाधिकारी पौड़ी सुशील कुमार ने 139 उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी को वेतन देने के लिए शासन को पत्र भेज था. साल 2017 में 139 आंदोलनकारियों के कार्ड बनकर तैयार कर दिए गए थे, लेकिन 3 साल बाद भी अभी तक उन्हें वेतन नहीं मिल पाया है.