उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड AAP की बैठक, नेताओं ने संगठन मजबूत करने का दिया मंत्र - काशीपुर और श्रीनगर में उत्तराखंड आम आदमी पार्टी की बैठक

उत्तराखंड आम आदमी पार्टी मिशन 2022 की तैयारियों में जुट गई है. काशीपुर और श्रीनगर में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने संगठन को मजबूत करने का मंत्र कार्यकर्ताओं को दिया.

Uttarakhand Aam Aadmi Party
उत्तराखंड AAP की बैठक

By

Published : Dec 8, 2020, 4:46 PM IST

काशीपुर/श्रीनगर: उत्तराखंड आम आदमी पार्टी मिशन 2022 की तैयारियों में जुट गई है. प्रदेश में विधानसभा चुनाव को अब ज्यादा समय नहीं रह गया है. लिहाजा सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने किलो को मजबूत करने में जुट गई हैं. राज्य की दोनों प्रमुख राजनीतिक पार्टियों भाजपा और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी चुनावी मोड में नजर आ रही है.

इसी कड़ी में पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने काशीपुर में पार्टी के बूथ स्तर के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की. बैठक में उन्होंने पदाधिकारियों को पार्टी को मजबूत करने के टिप्स दिए. वहीं, उन्होंने पार्टी के बूथ स्तर के पदाधिकारियों की समस्याओं का भी निदान किया.

इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि यह एक संगठनात्मक बैठक थी. हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि प्रदेश के 11 हजार बूथों पर प्रभारियों के रूप में प्रतिनिधियों की नियुक्ति हो जाए. साथ ही साथ यह भी कोशिश है कि उन प्रतिनिधियों के साथ एक टीम भी नियुक्त हो. जिनके माध्यम से पार्टी की नीतियां और पार्टी के कार्यक्रम प्रत्येक गांव और कस्बे में रहने वाले आम जनमानस तक पहुंच सकें. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के मुकाबले सोशल मीडिया के साथ-साथ जमीनी स्तर पर भी मेहनत कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:EVM छेड़छाड़ मामला: बीजेपी को बड़ी राहत, नवप्रभात को झटका

आम आदमी पार्टी की बैठक

श्रीनगर में देवप्रयाग विधानसभा के आम आदमी कार्यकताओं की बैठक आहूत की गई. पार्टी के बूथ सयोजक गणेश भट्ट ने बताया की पार्टी ने चुनाव को देखते हुए 40 प्रतिशत बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की है. साथ में पार्टी के सह प्रभारी राजीव चौधरी टिहरी विधानसभा के हर एक गांव तक जाएंगे. उन्होंने बताया कि पार्टी का समर्थन पूरी तरह से किसानों के साथ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details