काशीपुर/श्रीनगर: उत्तराखंड आम आदमी पार्टी मिशन 2022 की तैयारियों में जुट गई है. प्रदेश में विधानसभा चुनाव को अब ज्यादा समय नहीं रह गया है. लिहाजा सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने किलो को मजबूत करने में जुट गई हैं. राज्य की दोनों प्रमुख राजनीतिक पार्टियों भाजपा और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी चुनावी मोड में नजर आ रही है.
इसी कड़ी में पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने काशीपुर में पार्टी के बूथ स्तर के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की. बैठक में उन्होंने पदाधिकारियों को पार्टी को मजबूत करने के टिप्स दिए. वहीं, उन्होंने पार्टी के बूथ स्तर के पदाधिकारियों की समस्याओं का भी निदान किया.
इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि यह एक संगठनात्मक बैठक थी. हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि प्रदेश के 11 हजार बूथों पर प्रभारियों के रूप में प्रतिनिधियों की नियुक्ति हो जाए. साथ ही साथ यह भी कोशिश है कि उन प्रतिनिधियों के साथ एक टीम भी नियुक्त हो. जिनके माध्यम से पार्टी की नीतियां और पार्टी के कार्यक्रम प्रत्येक गांव और कस्बे में रहने वाले आम जनमानस तक पहुंच सकें. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के मुकाबले सोशल मीडिया के साथ-साथ जमीनी स्तर पर भी मेहनत कर रहे हैं.