पौड़ी: उत्तराखंड के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने आज पौड़ी पहुंचकर मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम में भाग लिया. पौड़ी के रामलीला मैदान में ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई. स्थापना दिवस पर सुबोध उनियाल ने सभी राज्यवासियों को बधाई दी. इस दौरान उन्होंने शहीद राज्य आन्दोलनकारियों को श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद किया. इस मौके पर सभी ने राज्य निर्माण से पहले देखे गए सपनों को साकार करने का प्रण लिया. राज्य स्थापना दिवस के मौके पर सुबोध उनियाल ने विकास पुस्तिका का विमोचन भी किया.
इस मौके पर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि उत्तराखंड राज्य निरंतर प्रगति के पथ पर है. राज्य निर्माण के बाद धीमे-धीमे ही सही प्रदेश ने विकास की राह जरूर पकड़ी है. कृषि मंत्री ने बताया कि राज्य निर्माण के दौरान सड़क, बिजली जैसी सुविधा महज 15 फीसदी तक थी, लेकिन आज हर गांव तक सड़क पहुंचा दी गई है. इसी प्रकार राज्यवासी भी प्रदेश को निरंतर प्रगति के पथ पर ले जा रहे हैं.