उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

न्याय न मिलने पर लालटेन लेकर DM कार्यालय पहुंचा बुजुर्ग - Additional District Magistrate Pauri

समीप रौतेला गांव के रहने वाले एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ बीते दिनों कुछ युवाओं द्वारा मारपीट की गई थी. इस मामले में न्याय नहीं मिलने पर पीड़ित बुजुर्ग लालटेन लेकर डीएम कार्यालय पहुंच गए.

pauri
न्याय न मिलने पर लालटेन लेकर DM कार्यालय पहुंचा बुजुर्ग

By

Published : Aug 20, 2020, 12:20 PM IST

Updated : Aug 20, 2020, 1:07 PM IST

पौड़ी: जनपद पौड़ी के सतपुली के रहने वाले एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ बीते दिनों कुछ युवाओं द्वारा मारपीट की गई थी. मारपीट की शिकायत राजस्व पुलिस से लेकर रेग्युलर पुलिस से की गई. लेकिन बुजुर्ग को न्याय नहीं मिल पाया. जिसके बाद बुजुर्ग व्यक्ति ने लालाटेन लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया. साथ ही कार्रवाई न होने पर 24 अगस्त से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की चेतावनी दी है.

न्याय नहीं मिलने पर लालटेन लेकर डीएम ऑफिस पहुंच गए बुजुर्ग.

पौड़ी के सतपुली के समीप रौतेला गांव के रहने वाले महिपाल सिंह रावत के साथ बीते 14 जुलाई को स्थानीय लोगों ने मारपीट की. मारपीट की शिकायत राजस्व विभाग के साथ-साथ रेग्युलर पुलिस को करने के बाद भी आरोपियों को पकड़ा नहीं गया. वहीं महिपाल सिंह ने बताया कि जिस जगह वह सब्जी उगाने का काम करते हैं, वहां क्षेत्र के कुछ युवा शराब पी रहे थे. जब उन्होंने युवाओं से वहां पर शराब न पीने की गुजारिश की तो युवाओं ने उनके साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी.

पढ़ें-OMG! खुदाई में मिली 50 साल पुरानी नाव, जानिए दुर्मीताल का इतिहास

वहीं मामला राजस्व क्षेत्र का होने के कारण राजस्व उपनिरीक्षक को शिकायत की गई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. साथ ही पीड़ित ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए इस मामले को रेग्युलर पुलिस को सौंपने और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. साथ ही कार्रवाई न होने पर 24 अगस्त से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की चेतावनी दी है. वहीं अपर जिलाधिकारी एसके बर्नवाल ने बताया कि उन्होंने उप जिलाधिकारी सतपुली को निर्देशित किया है कि मामले का संज्ञान लेते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए.

Last Updated : Aug 20, 2020, 1:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details