उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

छात्र संघ चुनाव: बिड़ला परिसर में शपथ पत्र फाड़ने और नामांकन न होने पर हंगामा - गढ़वाल केंद्रीय विवि

Uproar during nomination in Srinagar हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के बिड़ला परिसर में नामांकन के दौरान दो छात्र संगठनों ने जमकर हंगामा किया है. बताया जा रहा है कि शपथ पत्र फाड़ने और नामांकन न होने पर छात्रों ने बवाल काटा है. बहरहाल अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करा दिया है. पढ़ें पूरी खबर.. Hemwati Nandan Bahuguna Garhwal Central University

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 7, 2023, 9:19 PM IST

Updated : Oct 7, 2023, 10:53 PM IST

बिड़ला परिसर में जमकर हुआ हंगामा

श्रीनगर: बिड़ला परिसर में नामांकन प्रक्रिया के दौरान भारी हंगामा देखने को मिला है. दरअसल शनिवार को बिडला परिसर में छात्र संघ चुनाव के लिए दूसरे दिन का नामांकन चल रहा था, तभी यहां दो अलग-अलग छात्र संगठनों ने चुनाव कार्यालय के सामने जमकर हंगामा काटा. शनिवार देर शाम विवि के अधिकारियों के समझाने के बाद छात्रों का गुस्सा शांत हुआ.

छात्र नेता ने गलत नामांकन पत्र जमा करने का लगाया आरोप

कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार उत्कर्ष ने आरोप लगाया कि वह चुनाव कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल करने गए थे, लेकिन उनका शपथ पत्र रह गया था. उन्होंने दो बजे से पहले अपने समर्थक को शपथ पत्र लेने के लिए भेजा था. जैसे ही उनका समर्थक शपथ पत्र लेकर चुनाव कार्यालय पहुंचा, तभी किसी युवक ने उनका शपथ पत्र फाड़ दिया. जिसके चलते उनका नामांकन भी नहीं हो सका. जिसके बाद उनके समर्थक आक्रोशित हो गए और चुनाव कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए.

नामांकन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता भी चुनाव कार्यालय आ पहुंचे. यहां उन्होंने अध्यक्ष पद पर गलत तरीके से उन्हीं के प्रत्याशी के नाम से दूसरे प्रत्याशी का नामांकन दाखिल करने का आरोप लगाया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नेता अमन बल्लभ पंत ने आरोप लगाया कि अध्यक्ष पद के एक दावेदार ने गलत दस्तावेज अपने नामांकन पत्र में चस्पा किए हुए हैं.

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के बिड़ला परिसर में छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया भारी बवाल के बाद पूरी हो गई है. कुल 15 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. 9 अक्टूबर को नामांकन वापसी की तिथि तय की गई है. शनिवार को अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी से दिपांशु मलवाल, जय हो से सुधांशु थपलियाल और दीपक सिंह चौधरी और दीपांशु पुरी ने नामांकन करवाया है, जबकि उपाध्यक्ष पद पर रूपेश नेगी ने नामांकन पत्र भरा है. सचिव पद पर आर्यन छात्र संगठन से आकाश रतूड़ी, एनएसयूआई से ऑचल राणा और डीएसओं से मोनिका चौहान ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.

सहसचिव पद पर एबीवीपी से आदर्श चौधरी, डीएसओं से कुलदीप चंद और अखिलेश कुमार ने अपना नामाकंन करवाया. वहीं, कार्यकारिणी सदस्य में शिवांगी सिंह और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि (यूआर) में चैतन्य कुकरेती ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इससे पहले बीते शुक्रवार को तीन प्रत्याशियों ने अपना नामाकंन करा दिया था. छात्र संघ चुनाव में अब अध्यक्ष पद पर चार, उपाध्यक्ष पद पर दो, सचिव और सहसचिव पद पर तीन-तीन और कोषाध्यक्ष पद पर एक छात्र ने नामांकन किया है.

ये भी पढ़ें:अल्मोड़ा एसएसजे परिसर में छात्रों का हंगामा, वीडियोग्राफी करने को लेकर छात्र गुटों के बीच हुई तनातनी, कार्रवाई की मांग पर अड़े

मुख्य चुनाव अधिकारी प्रोफेसर ओके बेलवाल ने बताया कि 8 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से अपराह्न दो बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 9 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से शाम 2 बजे तक नामांकन वापसी और इसी दिन प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जाएगी.

ये भी पढ़ें:कुमाऊं विवि के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में NSUI कार्यकर्ताओं का हंगामा, पुलिस से हुई जमकर नोकझोंक

Last Updated : Oct 7, 2023, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details