उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उपनल कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार, कहा- समान कार्य और वेतन जल्द हो लागू - उपनल कर्मचारी उत्तराखंड

उपनल कर्मचारी संगठन ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से सभी उपनल कर्मचारियों को समान काम के लिए समान वेतन देने की मांग की है. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री को इस मामले को आगामी 29 जून को पौड़ी में होने वाली कैबिनेट बैठक में रखना चाहिए.

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

By

Published : Jun 28, 2019, 7:50 AM IST

पौड़ी: लंबे समय से उपनल कर्मचारी प्रदेश सरकार से समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग कर रहे हैं. लेकिन सरकार ने अबतक इसपर कोई फैसला नहीं लिया है. जिसको लेकर उपनल कर्मचारी संगठन ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर इस ओर ध्यान देने की मांग की है.

उपनल कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

उपनल कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष भारतेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि हाई कोर्ट के आदेश के बाद सभी उपनल कर्मचारियों को समान काम के लिए समान वेतन मिलना चाहिए. बावजूद इसके सरकार की ओर से इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पौड़ी जिले में लगभग 1800 उपनल कर्मचारी हैं. जो अलग-अलग विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. सभी कर्मचारियों का भविष्य ध्यान में रखते हुए सरकार को समान कार्य के लिए समान वेतन देना चाहिए.

पढ़ें-रजिस्ट्रेशन ज्यादा-सीटें कम, कॉलेज में एडमिशन के लिए छात्रों को करनी पड़ रही कड़ी मशक्कत

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस मामले को आगामी 29 जून को पौड़ी में होने वाली कैबिनेट बैठक में रखना चाहिए. जिससे प्रदेश में उपनल के माध्यम से अपनी सेवाएं दे रहे कर्मियों का भविष्य सुरक्षित हो सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details