उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी में कथित मजार में युवाओं ने की तोड़फोड़, पीर बाबा की मूर्ति की खंडित

पौड़ी जिले के श्रीनगर में इन दिनों कथित मजार का मुद्दा छाया हुआ है, जिसको लेकर शहर का माहौल गरम है. कुछ युवाओं ने कथित मजार में तोड़-फोड़ की है, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 8, 2023, 3:49 PM IST

Updated : Jun 8, 2023, 4:37 PM IST

पौड़ी के कथित मजार में युवाओं ने की तोड़फोड़

श्रीनगरःपौड़ी के श्रीनगर का मंदिर के अंदर कथित मजार बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया गया था. अब कुछ लोगों ने उस कथित मजार को खंडित कर दिया है. खंडित मजार का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया जा रहा है. कथित मजार में पीर बाबा की मूर्ति रखी गई थी, जिसे खंडित की गई है. सूचना पर पुलिस ने इलाके का निरीक्षण किया. पुलिस को फिलहाल मामले पर कोई शिकायत नहीं मिली है.

पौड़ी के खिर्सू श्रीनगर मोटर मार्ग पर उज्ज्वलपुर गांव के पास मंदिर जैसी आकृति के अंदर पीर बाबा की मूर्ति स्थापित की गई थी. इसके बाद कुछ युवाओं ने कथित मंदिर में रखी पीर बाबा की मूर्ति को खंडित कर दिया और तोड़फोड़ कर दी. ग्रामीणों की शिकायत के बाद पुलिस प्रशासन व तहसील प्रशासन मौके पर पहुंचा और घटना का निरीक्षण किया. लोगों का कहना है कि स्थानीय ग्रामीण द्वारा अपनी निजी भूमि पर कथित मंदिर का निर्माण कराया था, साथ ही कथित मंदिर में पीर बाबा की मूर्ति भी स्थापित की थी. ग्रामीणों का कहना है कि कुछ युवकों द्वारा इसे मजार बताकर वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया. इसके बाद दर्जन भर युवा यहां पहुंचे और कथित मंदिर में तोड़ फोड़ कर दी.

ग्रामीणों का कहना है कि यह न तो मजार है और न ही मस्जिद. उनके पूर्वजों द्वारा इस कथित मंदिर का निर्माण करवाया गया था. मान्यताओं के कारण यहां पीर बाबा को स्थापित किया गया था. उधर मामला को तूल पकड़ता देख एसडीएम और पुलिस ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया. पूरे मामले पर श्रीनगर कोतवाली के कोतवाल रवि सैनी ने कहा कि अभी किसी नहीं प्रकार की शिकायत पुलिस प्रशासन को नहीं दी गई. शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंःमंदिर के अंदर मजार का वीडियो वायरल, लोगों में उबाल, DM ने दिए जांच के आदेश

Last Updated : Jun 8, 2023, 4:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details