कोटद्वारः यमकेश्वर क्षेत्र में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. जंगली जानवर लगातार ग्रामीणों के मवेशियों को अपना निवाला बना रहे हैं. जिससे लोगों में भारी दहशत है. क्षेत्र में पिछले तीन चार सालों से सर्दियों के समय जंगली जानवर द्वारा मवेशियों को निशाना बनाया जा रहा है. ग्रामीणों के मुताबिक गौशाला की छत को फाड़कर गौवंश और बकरियों को निवाला बनाया जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि अब तक लगभग चार दर्जन मवेशियों को ये जंगली जानवरों को अपना निवाला बना चुका है. जिस कारण क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. इसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है और जल्द ही जनआंदोलन की तैयारी में हैं. प्रतिवर्ष जनवरी व फरवरी माह में यमकेश्वर क्षेत्र के कई गांव जैसे नीलंकठ, सिदुंड़ी आमड़ी कुमराणा भेलडुंगा, खेड़ा, दलमोगी सहित कई गांव में इस जंगली जानवर द्वारा मवेशियों को अपना निवाला बनाया जा रहा है.