उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़ लाखों की ज्वेलरी पर किया हाथ साफ - कोटद्वार न्यूज

कोटद्वार के ब्रह्मपुरी में चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी पर हाथ साफ किया. मकान मालिक की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

kotdwar
kotdwar

By

Published : Jun 27, 2021, 1:43 PM IST

कोटद्वार:ब्रह्मपुरी वार्ड नंबर-24 में चोरों ने देर रात एक घर से लाखों की ज्वेलरी पर हाथ साफ किया. मकान मालिक ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का मौका मुवायना कर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, ब्रह्मपुरी वार्ड नंबर-24 सुनील जुयाल अपने परिवार के साथ कुछ दिन पूर्व अपने गांव आमसौड़ गया था. उसने पड़ोस में एक महिला को घर की साफ-सफाई के लिए चाबी दी थी. महिला ने आज सुबह देखा की दरबाजे का ताला टूटा हुआ था. पड़ोसी महिला ने इसकी सूचना फोन पर घर के मालिक को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मकान मालिक ने दरवाजा खोलकर देखा तो अंदर सारा समान इधर-उधर बिखरा हुआ था. लॉकर टूटा हुआ था और 5 लाख रुपये की सोने के आभूषण और 50 हजार रुपये गायब हैं.

बता दें कि, विगत वर्ष 25 दिसंबर को इसी गली में एक उद्योगपति के घर में हथियार की नोक पर लाखों रुपये की डकैती हुई थी. हालांकि, कोतवाली पुलिस ने विगत 4 जनवरी को इसका खुलासा कर दिया था.

पढ़ें:डेल्टा प्लस वैरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, स्वास्थ्य महानिदेशक ने जारी किए निर्देश

कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर-24 में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. जिसमें चोरों ने एक बंद मकान का ताला तोड़कर उसके लॉकर से तीन मंगल सूत्र, कान के कुंडल, टॉप्स, अंगूठी पाजेब सहित कुछ नकदी पर हाथ साफ किया. अज्ञात चोरों के खिलाफ मकान मालिक की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. उच्च अधिकारियों के निर्देशों पर घटना के अनावरण के लिए पुलिस टीम आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details