पौड़ीः पौड़ी के कोट ब्लॉक के समीप कांडई गांव के बाशिंदों में उस समय हड़कंप मच गया जब उन्होंने जंगल में एक अज्ञात शव पेड़ से लटका हुआ देखा. जिसके बाद उन्होंने इस घटना की सूचना राजस्व पुलिस को दी. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर मृतक की शिनाख्त शुरू कर दी है.
क्षेत्रीय राजस्व पुलिस के मुताबिक, शव करीब एक हफ्ते पुराना लग रहा है. चेहरा गलने के कारण मृतक की शिनाख्त नहीं को पा रही है. जिसके बाद उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए पौड़ी भेज दिया है.