श्रीनगर: आज अलकनंदा नदी किनारे देहलचौरी-जनासु की ओर एक शव मिला है. वहीं, शव मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.
पुलिस ने बताया शव देखने मे महिला का प्रतीत हो रहा है. शव को देख का प्रतीत होता है कि यह काफी दिनों पुराना है. फिलहाल, शव को मोर्चरी में रखा गया है. शव की शिनाख्त के लिए प्रयास किये जा रहे हैं. आस-पास के सभी जनपदों के सभी थानों में इसकी सूचना भेजी जा चुकी है.