उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अलकनंदा नदी के किनारे मिला अज्ञात शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस

अलकनंदा नदी के किनारे एक शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है. वहीं, अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

Unknown body found on the banks of Alaknanda river in Srinagar
अलकनंदा नदी के किनारे मिला शव

By

Published : Jul 1, 2022, 9:38 PM IST

श्रीनगर: आज अलकनंदा नदी किनारे देहलचौरी-जनासु की ओर एक शव मिला है. वहीं, शव मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.

पुलिस ने बताया शव देखने मे महिला का प्रतीत हो रहा है. शव को देख का प्रतीत होता है कि यह काफी दिनों पुराना है. फिलहाल, शव को मोर्चरी में रखा गया है. शव की शिनाख्त के लिए प्रयास किये जा रहे हैं. आस-पास के सभी जनपदों के सभी थानों में इसकी सूचना भेजी जा चुकी है.

पढ़ें-मॉनसून की पहली बारिश ने बरपाया कहर, 150 से ज्यादा सड़कें बंद, 6 की मौत, 400 यात्री रोके गए

कोतवाल हरिओम चौहान ने बताया पुलिस शव के पुराने होने के कारण पहचान नहीं हो पाई है. मामले की जांच की जा रही है. आसपास के थानों को इस संबंध में जानकारी दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details