उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

संतान प्राप्ति की कामना को लेकर कमलेश्वर मंदिर में 'खड़ा दीया' अनुष्ठान, जानें क्या हैं पौराणिक मान्यताएं - khada diya organized in Kamleshwar temple

मान्यता है की कार्तिक शुक्ल की चतुर्दशी के दिन जो भी निसंतान दम्पति सच्चे मन से कमलेश्वर मंदिर में भगवान शिव की आराधना करता है उसे संतान प्राप्ति होती है. जिसके कारण आज श्रीनगर स्थित कमलेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं का भीड़ लगी हुई है.

srinagars-kamleshwar-temple
कमलेश्वर मंदिर में 'खड़ा दीया' अनुष्ठान की है अनोखी परंपरा

By

Published : Nov 28, 2020, 10:07 PM IST

श्रीनगर: पूरा विश्व अभी कोरेना संक्रमण के डर से घरों में कैद होने के लिए मजबूर है, वहीं देश का एक ऐसा कोना भी है जहां विज्ञान पर आस्था भारी है. बात उतराखंड के कमलेश्वर मंदिर की है, यहां कोरेनाकाल में भी हजारों लोगों की भीड़ भगवान शिव की पूजा-अर्चना और दर्शनों के लिए बेचैन है. आज के दिन कमलेश्वर मंदिर में भगवान शिव का साधना करने से सभी इच्छाएं पूरी हो जाती है. इसके अलावा निसंतान दंपति के लिए भी यह मंदिर कई मायनों में खास है.

कमलेश्वर मंदिर.

मान्यता है कि आज के दिन जो भी निसंतान दम्पति सच्चे मन से भगवान शिव की आराधना करता है उसे संतान प्राप्ति होती है. जिसके कारण आज श्रीनगर स्थित कमलेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं का भीड़ लगी हुई है. मंदिर परिसर में व्यवस्थाओं को बनाने के लिए पुलिस बल ने विशेष इंतजाम किए हैं. पूरे मंदिर परिसर को बैरिकेडिंग की गई है. भीड़ को देखते हुए अन्य जिलों से अतिरिक्त पुलिस बल श्रीनगर में तैनात किया गया है.

कमलेश्वर मंदिर में 'खड़ा दीया' अनुष्ठान की है अनोखी परंपरा

'खड़े दीये' के लिए पहुंचे 108 दंपति

कोरेना काल में भी भगवान शिव के दरबार में आस्थावान लोगों का आज सुबह से ही तांता लगा रहा. सुबह से ही लोग पूजा-अर्चना के साथ 365 बातियां जलाने के लिए मंदिर में पहुंचे. वहीं, वेदनी बेला पर देश के कोने-कोने से 'खड़ा दीया' अनुष्ठान में भाग लेने आने 108 दंपति भी मंदिर परिसर पहुंचे. बता दें इस अनुष्ठान के लिए 160 लोगों ने रजिशट्रेशन करवाया था.

खड़ा दीया देते श्रद्धालु.

भगवान विष्णु ने की थी शिव का आराधना

मान्यता है कि भगवान विष्णु ने सुर्दशन चक्र की प्राप्ति के लिए कमलेश्वर मंदिर में भगवान शिव की आराधना की थी. इस दौरान व्रत के अनुसार भगवान विष्णु ने 100 कमलों को शिव आराधना के दौरान शिव लिंग मे चढ़ाना था. मगर तब भगवान शिव ने भक्ति की परीक्षा लेने के लिए 99 कमलों के बाद एक कमल छुपा दिया. जिसके बाद कलम अर्पण करने के लिए भगवान विष्णु ने अपने नेत्र को चढ़ा दिया. जिसके बाद से ही भगवान विष्णु के नेत्रों को कमलनयन कहा जाता है.

शिवलिंग पर जल चढ़ाते मंदिर के महंत.

निसंतान दंपति ने देखी थी भगवान विष्णु की साधना

भगवान विष्णु की भक्ति से खुश होकर भगवान शिव ने उन्हें सुर्दशन चक्र प्रदान किया था. तब भगवान विष्णु की इस पूजा को एक निसंतान दंपति भी देख रहा था. जिसके बाद उन्होंने भी इस विधि-विधान से भगवान की पूजा अर्चना की. जिसके बाद उन्हें पुत्र रत्न की प्रप्ति हुई.

कमलेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करते श्रद्धालु.

बड़ी संख्या में कमलेश्वर मंदिर पहुंचते हैं श्रद्धालु

एक और मान्यता के अनुसार त्रेता युग में भगवान राम ने ब्रह्महत्या के पाप से बचने के लिए भगवान शिव की पूजा अर्चना की. जिससे उन्हें ब्रह्म हत्या से मुक्ति मिली. द्वापर युग मे भगवान कृष्ण ने जामवंती के कहने पर कमलेश्वर मंदिर में 'खड़े दीये' का अनुष्ठान किया. जिसके बाद उन्हें स्वाम नाम के पुत्र की प्राप्ति हुई. आज भी कलयुग में श्रद्धालु इन मान्यताओं को मानते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details