पौड़ी:मोदी 2 सरकार में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय की जिम्मेदारी मिलने के बाद पहली बार डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक NIT शिलान्यास करने पौड़ी पहुंचे. इस मौके पर सुमाड़ी में बनने वाले एनआईटी के भूमि पूजन के बाद निशंक ने कार्यक्रम का संबोधन गढ़वाली बोली में किया.
NIT के भूमि पूजन कार्यक्रम में अपने संबोधन में MHRD मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि गढ़वाली में अपने संबोधन में कहा कि- मि राज्य की प्रथम महिला कु सुमाड़ी गौं मा स्वागत करदू, वैकि बाद सुमाड़ी गौं का लोगों कु भी आभारी छौं जौं अपणी भूमि दान ये परिसर कु निर्माण खुण दान दे'.
यह भी पढ़ें:देहरादून मेयर ने किया पलटन बाजार का निरीक्षण, दुकानदारों को दी ये चेतावनी
उन्होंने कहा कि वो राज्यपाल पहली बार सुमाड़ी पहुंचने पर आभार व्यक्त करते हैं साथ ही क्षेत्रवासियों का धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने इस संस्थान के निर्माण के लिए भूमि दान दी है. निशंक ने कहा कि लंबे समय से एनआईटी को शिफ्ट किये जाने की बात की जा रही थी लेकिन आज इस संस्थान के लिये भूमि पूजन किया गया है और दो साल के अंदर एक हजार करोड़ की लागत से यह पूरा बनकर तैयार हो जाएगा. यहां केंद्रीय विद्यालय का निर्माण भी जल्द किया जाएगा ताकि, पूरे क्षेत्र में शिक्षा का विकास किया जा सके.