उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

26 सितंबर को एनआईटी उत्तराखंड का दीक्षांत समारोह, धर्मेंद्र प्रधान होंगे मुख्य अतिथि - भारतीय परिधान का ड्रेस कोड

एनआईटी उत्तराखंड का तीसरा दीक्षांत समारोह 26 सितंबर को होने जा रहा है. इसमें केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मुख्य अतिथि होंगे. इस दीक्षांत समारोह में 23 मेधावी छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा. समारोह में डिग्री लेने वाले छात्रों को भारतीय परिधान का ड्रेस कोड दिया गया है.

NIT Srinagar Convocation
26 सिंतबर को एनआईटी उत्तराखंड का दीक्षांत समारोह

By

Published : Sep 20, 2022, 3:26 PM IST

Updated : Sep 20, 2022, 8:01 PM IST

श्रीनगर: 26 सितंबर को एनआईटी उत्तराखंड का तीसरा दीक्षांत समारोह (NIT Uttarakhand 3rd Convocation) आयोजित होने जा रहा है. जिसके लिए एनआईटी प्रशासन अपनी तैयारियों को फाइनल टच दे रहा है. कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Education Minister Dharmendra Pradhan) मुख्य अतिथि होंगे. समारोह में 23 मेधावी छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल से पुरस्कृत किया जाएगा. ये सारे गोल्ड मेडल संस्थान के बीटेक और एमटेक के टॉपर छात्र-छात्राओं को दिए जाएंगे.

बता दें कि इससे पूर्व एनआईटी श्रीनगर का दीक्षांत समारोह (NIT Srinagar Convocation) कोविड के चलते ऑनलाइन आयोजित किया गया था. 26 सितंबर को होने वाले दीक्षांत समारोह को एनआईटी प्रशासन भव्य रूप देने जा रहा है. समारोह में डिग्री लेने वाले छात्रों को भारतीय पहनावे का ड्रेस कोड दिया गया है.
ये भी पढ़ें:Haridwar Library scam: याचिकाकर्ता सच्चिदानंद डबराल बोले- SC से न्याय की उम्मीद जगी

ड्रेस कोड के अनुसार छात्र-छात्राएं सफेद रंग का कुर्ता पायजामे के साथ समारोह में उपस्थित होंगे. साथ में छात्रों को हाफ बास्केट भी पहनाया जाएगा. दीक्षांत समारोह में भारतीय संस्कृति से कार्यक्रम की शुरुआत (Program started with Indian culture) की जाएगी. वहीं, कार्यक्रम का समापन संस्कृत के श्लोकों के साथ किया जाएगा. कार्यक्रम में आने वाले सभी मुख्य अतिथियों को पहाड़ी टोपी से भी अलंकृत किया जाएगा.

एनआईटी श्रीनगर (NIT Srinagar) के निदेशक प्रोफेसर ललित कुमार अवस्थी ने कहा कि 26 सितंबर को आयोजित होने वाले समारोह में 2 छात्रों को डायरेक्ट गोल्ड मेडल दिया जा रहा है. जबकि 9 बीटेक छात्रों और 12 एमटेक छात्रों को गोल्ड मेडल दिए जाएंगे. इस बार आयोजित समारोह में बीटेक के 399, एमटेक के 78, पीएचडी के 6 छात्रों को डिग्री दी जानी है. अब तक 159 छात्रों ने डिग्री के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है.

Last Updated : Sep 20, 2022, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details