उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

व्यवस्थित तरीके से नहीं हो रहा बस अड्डे का निर्माण, आए दिन हो रही दुर्घटना - pauri

शहर के मुख्य बस अड्डे के निर्माण व्यवस्थित तरीके से नहीं हो रहा है. बस अड्डे के निर्माण में लगने वाली सामग्री को ठेकेदार ने सड़क पर ही फेंक रखा है.

निर्माणाधीन बस अड्डा.

By

Published : Apr 25, 2019, 10:45 AM IST

पौड़ी: शहर के मुख्य बस अड्डे के निर्माण व्यवस्थित तरीके से नहीं हो रहा है. बस अड्डे के निर्माण में लगने वाली सामग्री को ठेकेदार ने सड़क पर ही फेंक रखा है. जिससे स्थानीय लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और आए दुपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. वहीं, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अरुण कुमार पांडे का कहना है कि ठेकेदार को निर्माण सामग्री को सही स्थान पर रखने के निर्देश दे दिए गए हैं.

निर्माणाधीन बस अड्डा.

बता दें कि बस अड्डे का निर्माण साल 2010 में शुरू हो गया था. जिसके लिए प्रथम किस्त 2 करोड़ 26 लाख रुपए के रूप नगर पालिका को दी गई थी. अब तक 6 करोड़ 19 लाख की धनराशि मिलने के बावजूद कार्य पूरा नहीं हो सका है.

वहीं, धीमी रफ्तार से हो रहे निर्माण कार्य और ठेकेदार की मनमानी के चलते स्थानीय लोग काफी परेशान है. ठेकेदार ने निर्माण सामग्री को सड़क पर फेंक रखा है. गाड़ियों की आवाजाही से निर्माण सामग्री सड़क पर फैल गई है. जिससे पैदल चलने वालों को भी काफी परेशानी हो रही है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर पड़ी सामग्री से रोजाना दोपहिया चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. बावजूद इसके जिला प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा. उन्होंने कहा कि लगभग 8 साल पूरा होने के बावजूद अब तक निर्माण पूरा नहीं हो पाया है.

वहीं, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अरुण कुमार पांडे ने कहा कि बस अड्डे का निर्माण कर रहे ठेकेदार को निर्माण सामग्री को सही स्थान पर रखने के निर्देश दे दिए गए हैं. ताकि दोपहिया वाहनों से लेकर पैदल चलने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details