कोटद्वार:यमकेश्वर ब्लॉक के भिर्गुखाल के पास बीती देर रात एक अनियंत्रित डंपर गहरी खाई में जा गिरा. डंपर में 9 लोग सवार थे. तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दुर्घटना के दौरान 2 लोग डंपर से छिटक कर अलग गिर गए थे, जिससे उन्हें कोई चोट नहीं आई. पट्टी पटवारी ने आनन-फानन में सभी घायलों को उपचार के लिए राजकीय बेस चिकित्सालय भेज दिया, जहां सभी घायलों का उपचार चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक PMGSY (प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना) के तहत भिर्गुखाल-निसणी मोटर मार्ग पर निर्माण कार्य चल रहा है. यहां पर बीती देर रात एक अनियंत्रित डंपर खाई में गिर गया, जिसमें 9 लोग सवार थे. दुर्घटना स्थल पर मौजूद स्थानीय लोग और पट्टी पटवारी ने सभी घायलों को एम्बुलेंस से उपचार के लिए राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय में भिजवाया. डॉक्टरों ने 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया. 4 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर राजकीय बेस अस्पताल रेफर कर दिया. सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है, कि घायलों में एक नाबालिग भी शामिल है.