उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Pauri Car Accident: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के चार लोग घायल

पाटीसैंण के पास आज एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना में एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए हैं. जिनमें से एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. कार सवार लैंसडाउन की तरफ जा रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए.

Car Accident In patisain
हाइवे पर अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार

By

Published : Feb 5, 2023, 8:27 PM IST

पौड़ी:पहाड़ों पर सड़क हादसे दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला पौड़ी जिले से सामने आया है. यहां पौड़ी-कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर पाटीसैंण के पास एक कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटनाग्रस्त होकर कार 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. इस घटना में कार सवार एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से एक महिला की हालत नाजुक बनी हुई है.

पौड़ी कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर पाटीसैंण के केसरपुर के समीप एक कार के अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. बताया जा रहा है वाहन में पति-पत्नी और उनके दो बच्चे सवार थे. दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पाटीसैंण पुलिस समेत स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों का रेस्क्यू कर 108 एंबुलेंस की मदद से हंस फाउंडेशन अस्पताल सतपुली पहुंचाया. दुर्घटना में महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है.

पढे़ं-BSF Jawan Assaulted in Haridwar: BSF जवान और उसकी मां के साथ मारपीट, कोर्ट के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज

पाटीसैंण चौकी प्रभारी केडी शर्मा ने बताया पाटीसैंण के समीप केसरपुर में एक कार दुघर्टनाग्रस्त हो गई. वाहन में एक ही परिवार के 4 लोग सवार थे. ये टिहरी जिले के बागवान क्षेत्र के ग्राम सिलेठे जोगियाना से लैंसडाउन जा रहे थे. पुलिस के अनुसार कार इंद्र दत्त रतूड़ी चला रहे थे. वाहन में उनके साथ उनकी पत्नी नीलम रतूड़ी तथा बच्चे आरव और आदित्य सवार थे. दुर्घटना में नीलम रतूड़ी गंभीर रूप से घायल हुई हैं, जबकि अन्य खतरे से बाहर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details