उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी के सतपुली में खाई में गिरी बेकाबू कार, चालक जख्मी - सतपुली के पास कार हादसा

पौड़ी में सतपुली के पास एक बेकाबू कार गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का इलाज सतपुली अस्पताल में चल रहा है.

car fell into ditch
खाई में गिरी कार

By

Published : Mar 17, 2022, 2:05 PM IST

पौड़ी: कोटद्वार-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सतपुली के पास एक कार बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरी. घटना में वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. गनीमत रही कि वाहन चालक की जान बच गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच रेस्क्यू कर वाहन चालक को निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया.

सतपुली थानाध्यक्ष लाखन सिंह ने बताया कि सतपुली के रीठाखाल रोड पर डंग्यूखाल के समीप एक कार बेकाबू होकर 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. लोगों ने पुलिस को दुर्घटनाग्रस्त वाहन की सूचना दी. जिस पर थानाध्यक्ष लाखन सिंह पूरी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे. पुलिस ने रेस्क्यू कर घायल वाहन चालक को बाहर निकाला.

ये भी पढ़ेंः पतंजलि चारे के नाम पर 57 हजार की साइबर ठगी, बिहार से दो आरोपी गिरफ्तार

थानाध्यक्ष ने बताया कि यूपी के गौतमबुद्ध नगर के रघुनाथ पुर सेक्टर 22 निवासी संजय सिंह पुत्र रामबीर सिंह कोटद्वार से आ रहे थे. डंग्यूखाल के समीप उनका वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया. पुलिस ने घायल को बाहर निकालकर 108 एंबुलेंस की मदद से सतपुली अस्पताल पहुंचाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details