उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर संयुक्त अस्पताल में लगी अल्ट्रासाउंड मशीन, मरीजों को मिलेगा लाभ - श्रीनगर संयुक्त अस्पताल में लगा अल्ट्रासाउंड मशीन

श्रीनगर संयुक्त अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन की व्यवस्था कर दी गई है. वहीं, सोमवार सेअस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की भी तैनाती हो जाएगी.

अल्ट्रासाउंड मशीन
अल्ट्रासाउंड मशीन

By

Published : Jun 6, 2021, 10:06 AM IST

Updated : Jun 6, 2021, 1:40 PM IST

श्रीनगर: संयुक्त अस्पताल के लिए अच्छी खबर है. अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए अल्ट्रासाउंड मशीन लगाई गई है. अल्ट्रासाउंड मशीन लगने से दूर दराज से आने वाले ग्रामीणों को अब प्राइवेट अल्ट्रासाउंड केंद्रों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. वहीं, सोमवार से अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की भी तैनाती हो जाएगी.

अस्पताल में लगाई गई अल्ट्रासाउंड मशीन

रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति

बता दें कि स्थानीय लोग लंबे समय से श्रीनगर संयुक्त अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने की मांग कर रहे थे. जिसके बाद अब अस्पताल प्रशासन ने अल्ट्रासाउंड मशीन की व्यवस्था कर दी है. वहीं, सोमवार से रेडियोलॉजिस्ट डॉ. रचिवत गर्ग की अस्पताल में तैनाती होगी, जिससे स्थानीय मरीजों के साथ-साथ रुदप्रयाग ओर चमोली से आने वाले मरीजों को भी इसका लाभ मिल सकेगा.

ये भी पढ़ें:शादी की सालगिरह पर हर्ष फायरिंग, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

जल्द लगेगी सिटी स्कैन मशीन

अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गोविंद पुजारी ने बताया कि अल्ट्रासाउंड मशीन लगा दी गयी है. साथ ही पौड़ी जिला अस्पताल से संयुक्त अस्पताल को सिटी स्कैन मशीन भी हेंड ओवर होगी, जिसके बाद अस्पताल में मरीजों को सिटी स्कैन की भी सुविधा मिलेगी.

Last Updated : Jun 6, 2021, 1:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details