श्रीनगर:दिल्ली के बाद आम आदमी पार्टी अब उतराखंड में अपने पैर मजबूत करने में जुटी है. आम आदमी पार्टी अब उत्तराखंड में अपना कुनबा बढ़ा रही है. इसी कड़ी में सोमवार को श्रीनगर में यूकेडी के पूर्व जिलाध्यक्ष गणेश भट्ट समेत 100 से ज्यादा लोगों को आप की सदस्यता दिलाई है.
इस मौके पर गणेश भट्ट ने कहा कि आप पार्टी से उतराखंड के लोगों को बहुत उम्मीदें हैं. पार्टी प्रदेश में तीसरा विकल्प देगी और 2022 के रण में पार्टी बड़ी जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी देवप्रयाग सीट में पार्टी को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान चलाएगी.