श्रीनगर:कीर्तिनगर विकासखंड में एसडीएम के ट्रांसफर पर यूकेडी मुखर हो गई है. यूकेडी कार्यकर्ता अनिश्चितकाल के लिए उपजिलाधिकारी कार्यालय में धरने पर बैठ गए हैं. वहीं, यूकेडी ने आरोप लगाया है कि कीर्तिनगर विकासखंड में जबर्दस्ती उप जिलाधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया जाता है.
पिछले एक साल से कीर्तिनगर विकासखंड में 5 उपजिलाधिकारी का स्थानांतरण कर दिया गया है. जिससे कीर्तिनगर विकासखंड में विकास योजनाएं अधर में लटक गए हैं. जिससे अब यूकेडी ने उपजिलाधिकारी कार्यालय में अनिश्चितकाल के लिए धरने पर बैठ गये हैं.
SDM के ट्रांसफर पर यूकेडी का धरना. ये भी पढ़ें:अल्मोड़ा की जिला पंचायत अध्यक्ष का दुकानदारों को तोहफा, किराया किया माफ
वहीं, पूर्व ब्लॉक प्रमुख विजयंत निज्वाला ने कहा कि कोरोना काल में अधिकारियों के ट्रांसफर होते रहेंगे तो जनता को राहत कैसे मिल पाएगी. उन्होंने आरोप लगाया कि क्षेत्र में सत्ता में बैठे लोगों ने कीर्तिनगर में उप जिलाधिकारियों का ट्रांसफर कर रहे हैं. ऐसे में यदि स्थायी उपजिलाधिकारी की नियुक्ति नहीं होती तो यूकेडी उग्र आंदोलन करेगी. श्रीनगर के अंदर देवप्रयाग और कीर्तिनगर दो तहसील कार्यरत हैं. जहां वर्तमान में नरेंद्रनगर की उपजिलाधिकारी युक्ता मिश्रा को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.