उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यूकेडी का बीजेपी पर हमला, कहा- पहाड़ी राज्य में मैदानी अध्यक्ष कैसे? - Uttarakhand Kranti Dal Hindi Latest News

उत्तराखंड क्रांति दल ने मदन कौशिक को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर तंज कसा है.

Uttarakhand Kranti Dal
यूकेडी का बीजेपी पर हमला

By

Published : Mar 13, 2021, 3:18 PM IST

Updated : Mar 13, 2021, 4:19 PM IST

श्रीनगर: उत्तराखंड की सियासत में गढ़वाल और कुमांऊ के बीच चली आ रही सियासी वर्चस्व की लड़ाई के चलते त्रिवेंद्र सिंह रावत को अपनी कुर्सी गवांनी पड़ी है. जिसके बाद उत्तराखंड की सियासत में बड़े बदलाव देखने को मिले. राज्य की कमान तीरथ सिंह रावत के हाथ में आने के बाद हरिद्वार विधायक मदन कौशिक को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है.

यूके़डी ने बीजेपी के इस फैसले पर निशाना साधा. यूकेडी के गढ़वाल संयोजक मोहन काला ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी प्रदेश को पहाड़ और मैदान में बांटने का काम कर रही है. उत्तराखंड बीजेपी ने अपनी पार्टी का अध्यक्ष मैदान से बना कर इस परिपाटी को जन्म दिया है.

यूकेडी का बीजेपी पर हमला.

मोहन काला ने कहा कि राष्ट्रीय पार्टियां ये भूल गईं हैं कि उत्तराखंड को पहाड़ी राज्य के नाम से जाना जाता है. ऐसे में किसी पार्टी का अध्यक्ष मैदान से होना, पर्वतीय क्षेत्र के लोगों की भावना से खिलवाड़ है.

ये भी पढ़ें:BSF के ट्रेनी असिस्टेंट कमांडेंट को सिखाए गए आपदा के निपटने के गुर

उन्होंने कहा कि कुछ समय बाद यही राष्ट्रीय पार्टियां पहाड़ की विधानसभा सीटों का परिसीमन कर एक दिन मैदान से ही मुख्यमंत्री बनाने का कार्य करेगी और पहाड़ फिर विकास की दौड़ में पीछे होता रहेगा.

यूकेडी का कहना है कि बीजेपी और कांग्रेस ने कभी भी मूल निवास का मुद्दा नहीं उठाया है. जबकि, इन्हीं पार्टियों द्वारा स्थायी निवास बना कर प्रदेश में बाहरी लोगों को बसाने का कार्य किया गया. मौजूदा दौर में पहाड़ का युवा बेरोजगार है. जबकि सेटिंग गेटिंग वाले बाहरी उत्तराखंड में रोजगार पा रहे हैं.

Last Updated : Mar 13, 2021, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details