कोटद्वार: उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने पत्रकार वार्ता में कहा कि मुख्यमंत्री ने गैरसैंण में जमीन खरीद कर भूमाफिया को निमंत्रण दिया है, हमारी तो मुख्यमंत्री को यही राय है कि वह अपने गांव में घर बनाए, ताकि उत्तराखंड के लोग जो बाहर पलायन कर चुके हैं. वह आपको देखकर वापस लौटे. साथ ही सरकार को मूल निवास पर विचार करना चाहिए ताकि उत्तराखंड में बढ़ रही बेरोजगारी को नियंत्रित किया जा सके.
शनिवार को दिवाकर भट्ट ने कोटद्वार में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस मौके पर भट्ट ने कहा कि भाजपा के द्वारा प्रणव चैंपियन को वापस लिया गया है. भाजपा जो कर रही है वह उनके सामने आएगा, लेकिन मुख्यमंत्री ने जो कहा कि मैंने गैरसैण में जमीन ले ली है, तो हम तो उनको यही राय देंगे कि गैरसैंण मत जाओ. अपने गांव में मकान बनाओ ताकि लोग आपको देखकर वापस आ सके.