उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यूकेडी की सीएम को नसीहत, कहा- गैरसैंण में जमीन खरीदकर भूमाफिया को ना दें निमंत्रण - ukd president diwakar bhatt

यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को नसीहत दी कि वह गैरसैंण में जमीन खरीद कर माफिया को निमंत्रण ना दें. वह अपने घर पर मकान बनाए, ताकि उन्हें देखकर पलायन कर चुके लोग वापस लौटे.

कोटद्वार
यूकेडी की सीएम को नसीहत

By

Published : Aug 29, 2020, 5:58 PM IST

Updated : Aug 29, 2020, 10:37 PM IST

कोटद्वार: उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने पत्रकार वार्ता में कहा कि मुख्यमंत्री ने गैरसैंण में जमीन खरीद कर भूमाफिया को निमंत्रण दिया है, हमारी तो मुख्यमंत्री को यही राय है कि वह अपने गांव में घर बनाए, ताकि उत्तराखंड के लोग जो बाहर पलायन कर चुके हैं. वह आपको देखकर वापस लौटे. साथ ही सरकार को मूल निवास पर विचार करना चाहिए ताकि उत्तराखंड में बढ़ रही बेरोजगारी को नियंत्रित किया जा सके.

यूकेडी की सीएम को नसीहत.

शनिवार को दिवाकर भट्ट ने कोटद्वार में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस मौके पर भट्ट ने कहा कि भाजपा के द्वारा प्रणव चैंपियन को वापस लिया गया है. भाजपा जो कर रही है वह उनके सामने आएगा, लेकिन मुख्यमंत्री ने जो कहा कि मैंने गैरसैण में जमीन ले ली है, तो हम तो उनको यही राय देंगे कि गैरसैंण मत जाओ. अपने गांव में मकान बनाओ ताकि लोग आपको देखकर वापस आ सके.

ये भी पढ़े:मसूरी में भट्टा गांव में हरदा ने चखा भुट्टे का स्वाद

उन्होंने कहा कि गैरसैंण में जमीन लेकर सीएम भूमाफिया को निमंत्रण दे रहे हैं. वहीं, मूल निवास खत्मकर सरकारों ने अपना ही अस्तित्व खत्म कर दिया है. आज मूल निवास का प्रचलन खत्म नहीं होता तो पहाड़ के लोगों को बाहर नौकरी करने के लिए नहीं जाना पड़ता. सरकार अभी तक मूल निवास की परिभाषा स्पष्ट नहीं कर पाई, जिस कारण उत्तराखंड में दिन-प्रतिदिन बेरोजगारी बढ़ती जा रही है.

Last Updated : Aug 29, 2020, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details