कोटद्वार:काशीरामपुर तल्ला में रविवार को खोह नदी में नहाते समय दो बच्चों की मौत पर अब जांच की मांग उठनी शुरू हो गई है. वहीं, इस घटना पर यूकेडी के जिला प्रभारी ने मासूम बच्चों की मौत की उच्चस्तरीय मजिस्ट्रेट जांच की मांग उठाते हुए जिला प्रशासन पर कई आरोप लगाए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि यह सीधा-सीधा हत्या का मामला बनता है. इसलिए पट्टे धारक पर हत्या का मुकदमा भी दर्ज होना चाहिए.
बता दें कि कोटद्वार तहसील के काशीरामपुर तल्ला में रविवार को खोह नदी में नहाते समय दो मासूम बच्चों कि खनन माफिया द्वारा खोदे गए गड्ढों में गिरने से मौत हो गई थी. वहीं, इस घटना पर स्थानीय प्रशासन का कहना था कि नदी का अचानक जलस्तर बढ़ने से बच्चों की मौत हुई है लेकिन, यूकेडी के जिला प्रभारी ने अब बच्चों की मौत की उच्चस्तरीय मजिस्ट्रेट जांच कराने कि मांग उठाई है.
पढ़े-डीएम ने लच्छीवाला पर्यटन स्थल का किया निरीक्षण, जल्द पार्क होगा विकसित