श्रीनगर: कीर्तिनगर ब्लॉक के मलेथा गांव में 10 दिनों बाद भी आदमखोर गुलदार को वन विभाग नहीं पकड़ पाया है. जिससे नाराज यूकेडी कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया. यूकेडी कार्यकर्ताओं का कहना था कि 10 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक गुलदार वन विभाग की पकड़ से दूर है. उन्होंने कहा कि वन विभाग द्वारा जल्द गुलदार को नहीं पकड़ा गया तो यूकेडी कार्यकर्ता उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे.
मलेथा गांव में गुलदार के आतंक से निजात दिलाने के लिए वन विभाग ने 7 शूटरों को तैनात किया है. फिर भी गुलदार पकड़ से बाहर है, जिसकी वजह से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.