उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

10 दिन बाद भी नहीं पकड़ा गया गुलदार, UKD ने किया प्रदर्शन - 10 दिन बाद भी नहीं पकड़ा गया गुलदार,

10 दिन बाद भी आदमखोर गुलदार नहीं पकड़े जाने से नाराज यूकेडी कार्यकर्ताओं ने एसडीएम ऑफिस में प्रदर्शन किया.

UKD protes
UKD ने किया प्रदर्शन

By

Published : Aug 17, 2020, 3:11 PM IST

श्रीनगर: कीर्तिनगर ब्लॉक के मलेथा गांव में 10 दिनों बाद भी आदमखोर गुलदार को वन विभाग नहीं पकड़ पाया है. जिससे नाराज यूकेडी कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया. यूकेडी कार्यकर्ताओं का कहना था कि 10 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक गुलदार वन विभाग की पकड़ से दूर है. उन्होंने कहा कि वन विभाग द्वारा जल्द गुलदार को नहीं पकड़ा गया तो यूकेडी कार्यकर्ता उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे.

गुलदार पकड़ने की मांग को लेकर यूकेडी का प्रदर्शन.

मलेथा गांव में गुलदार के आतंक से निजात दिलाने के लिए वन विभाग ने 7 शूटरों को तैनात किया है. फिर भी गुलदार पकड़ से बाहर है, जिसकी वजह से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: अनलॉक में प्रदूषण 'लॉक', मॉनसून ने संभाली देहरादून की सेहत

यूकेडी कार्यकर्ताओं का कहना है कि गुलदार की वजह से ग्रामीण परेशान हैं और वन विभाग कछुआ गति से काम कर रहा है. इस दौरान ग्रामीणों ने गुलदार की शिकार बनी महिला के परिजनों को नौकरी देने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details