उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

असिस्टेंट प्रोफेसर की मौत पर UKD ने सरकार पर साधा निशाना, आरोपियों को सस्पेंड करने की मांग - Pauri Assistant Professor Manisha Bhatt

असिस्टेंट प्रोफेसर मनीषा भट्ट की मौत के मामले में राजनीति तेज हो गई है. उत्तराखंड क्रांति दल ने मामले में आरोपियों को सस्पेंड करने की मांग की है. यूकेडी ने कहा है कि दोनों अधिकारियों को अटैच किया गया है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 30, 2023, 1:22 PM IST

पौड़ी: जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी की दिवंगत असिस्टेंट प्रोफेसर मनीषा भट्ट की मौत पर अब सियासत शुरू हो गई है. उत्तराखंड क्रांति दल ने मनीषा भट्ट के आरोपियों व उच्च अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. कहा कि भाजपा सरकार के शासन काल में राज्य की कानून व्यवस्था चौपट है. यूकेडी के केंद्रीय महामंत्री सुरेश चंद्र जुयाल ने कहा कि दोनों प्रोफेसरों को अन्यत्र अटैच करने पर उन्हें बचाने का प्रयास किया जा रहा है.

इस मौके पर उत्तराखंड क्रांति दल ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार की नीतियों की जमकर हमला बोला. जीबी पंत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी घुड़दौड़ी की असिस्टेंट प्रोफेसर मनीषा भट्ट की मौत मामले में यूकेडी ने आरोपी दोनों प्रोफेसरों को सस्पेंड करने की मांग की है. कहा कि जिस तरह से दोनों आरोपी प्रोफेसरों का तबादला किया गया, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. उत्तराखंड क्रांति दल के पदाधिकारी केंद्रीय महामंत्री सुरेश चंद्र जुयाल की अगुवाई में मनीषा भट्ट के मामले में डीएम पौड़ी से मुलाकात करने पहुंचे.
पढ़ें-असिस्टेंट प्रोफेसर की मौत के बाद पति ने उच्च अधिकारियों पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, मुकदमा दर्ज

उन्होंने कहा कि असिस्टेंट प्रोफेसर मनीषा भट्ट के पति संदीप भट्ट ने पुलिस को तहरीर देकर इंजीनियरिंग कॉलेज के दो उच्च अधिकारियों पर मानसिक उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाया था. जुयाल ने कहा कि दोनों प्रोफेसरों को अन्यत्र अटैच करने पर उन्हें बचाने का प्रयास किया जा रहा है. यूकेडी ने मांग उठाई कि जब तक मामले की जांच होती है, तब तक दोनों को सस्पेंड किया जाना चाहिए. वहीं यूकेडी के केंद्रीय महामंत्री सुरेश चंद्र जुयाल ने अंकिता भंडारी हत्याकांड के मामले पर भी सरकार पर निशाना साधा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details