उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यूकेडी ने की राज्य के बाहर से आने वालों के सत्यापन की मांग - ऋषिकेश अपडेट समाचार

उत्तराखंड क्रांति दल ने अपराध पर रोक लगाने के लिए बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों का पुलिस वेरिफिकेशन कराने की मांग की है. पार्टी ने पौड़ी के डीएम को इस संबंध में ज्ञापन भेजा है.

rishikesh
यूकेडी ने की बाहरी लोगों का सत्यापन कराने की मांग

By

Published : Sep 15, 2020, 9:37 AM IST

Updated : Sep 15, 2020, 1:18 PM IST

ऋषिकेश: क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध के कारण उत्तराखंड क्रांति दल ने बाहरी राज्यों से आए लोगों के पुलिस वेरिफिकेशन की मांग की है. यूकेडी डेमोक्रेटिक के केंद्रीय उपाध्यक्ष ने इसे लेकर पौड़ी डीएम को ज्ञापन भेजा है.

यूकेडी डेमोक्रेटिक के केंद्रीय उपाध्यक्ष डीपीएस रावत ने बाहरी राज्यों से आकर उत्तराखंड में बसे लोगों का पुलिस वेरिफिकेशन कराने की मांग डीएम से की है. इस संबंध में डीपीएस रावत ने एक ज्ञापन डीएम पौड़ी को भेजा है.

यूकेडी ने की बाहरी लोगों का सत्यापन कराने की मांग

ये भी पढ़ें:ऑल वेदर रोड की चौड़ाई बढ़ाने के पक्ष में सरकार, सामरिक महत्व भी है आधार

ज्ञापन में बाहरी राज्यों के लोगों की मकान मालिकों से सांठगांठ कर बिना पुलिस वेरीफिकेशन गांव के अंदर रहने को लेकर चिंता जाहिर की गई है. जो लोग अपनी आजीविका चलाने के लिए तरह-तरह के रोजगार करने के नाम पर असामाजिक कार्यों में संलिप्त हो रहे हैं, ऐसे लोगों से खतरा बताया गया. रावत ने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों का सत्यापन होगा तो अपराध पर लगाम लगेगी.

Last Updated : Sep 15, 2020, 1:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details