उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

UKD ने किया 5 सीटें जीतने का दावा, पार्टी अपनी शर्तों पर करेगी गठबंधन - UKD will win 5 seats

उत्तराखंड क्रांति दल (UKD) के केंद्रीय कोषाध्यक्ष और प्रत्याशी मोहन काला ने इस बार यूकेडी की 5 सीटों पर जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो यूकेडी भी सरकार बनाने में मदद करेगी.

Srinagar
श्रीनगर

By

Published : Feb 28, 2022, 12:18 PM IST

श्रीनगर:उत्तराखंड में 10 मार्च को विधानसभा के नजीते आने हैं, लेकिन उससे पहले ही राजनीतिक दल सियासी गुणाभाग लगा रहे हैं. बीजेपी-कांग्रेस जहां प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है, तो वहीं, अब यूकेडी ने भी इस बार 5 सीटों पर जीत का दावा किया है. ऐसे में श्रीनगर से यूकेडी के प्रत्याशी मोहन काला ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो यूकेडी अपनी शर्तों पर सरकार बनाने में मदद भी करेगी. अगर यूकेडी की शर्तें नहीं मानी जाएंगी तो यूकेडी की विपक्ष में बैठना पसंद करेगी.

यूकेडी के केंद्रीय कोषाध्यक्ष मोहन काला ने कहा है कि प्रदेश में यूकेडी की पांच सीटें आ रही हैं. यूकेडी ने जनता से जो भी वादे किये हैं, उन वादों को पूरा करना यूकेडी की प्राथमिकता में होगा. इस संबंध में मोहन काला ने श्रीनगर पहुंच कर पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर की रिपोर्ट का हाल जाना. उन्होंने इस दौरान कहा कि इस बार उन्हें खिर्सू ब्लॉक से ही 9 हजार वोट मिलेंगे. पिछली बार चुनाव के दौरान उन्हें राठ क्षेत्र से 1200 वोट प्राप्त हुए थे लेकिन इस टाइम ये आंकड़ा 5 हजार तक रहेगा.
पढ़ें- नहीं रहे मसूरी के 'पीनट बटर किंग' बचन सिंह नेगी, राजीव गांधी भी थे स्वाद के दीवाने

उन्होंने कहा कि जनता ने अपना मत डाल दिया है. जो भी फैसला आएगा वो उन्हें स्वीकार होगा. श्रीनगर में विकास की अपार संभावना है, लेकिन भाजपा कांग्रेस ने श्रीनगर में विकास को कोसों पीछे छोड़ दिया है. इसी कारण आज तक श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों का टोटा है. बीमार लोग इलाज के लिए मजबूरन देहरादून और दिल्ली जाने को मजबूर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details