श्रीनगर: उत्तराखंड क्रांति दल आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश में सक्रिय भूमिका बनाने में जुट गया है. यूकेडी ने कांग्रेस-बीजेपी पर कई आरोप लगाए हैं. यूकेडी ने कहा कि कांग्रेस-बीजेपी ने प्रदेश में अराजकता का माहौल बना दिया है. प्रदेश में भू-माफियाओं को काश्तकारों की भूमि का कब्जा देकर उन्हें पलायन करने पर मजबूर कर दिया है.
श्रीनगर पहुंचे उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने कहा कि सूबे में समय-समय पर सत्ताधारी कांग्रेस और भाजपा सरकारों ने प्रदेश में अराजकता का माहौल बनाया है. शराब व भू-माफियाओं के आगे सरकारें घुटने टेकती रही है. प्रदेश में काश्तकारों की कृषि भूमि पर कब्जा करके उन्हें पलायन करने पर मजबूर कर दिया है.