उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर: UKD के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने CM और 'आप' पर साधा निशाना - UKD Central President Diwakar Bhatt

यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर निशाना साधा है. उन्होंने पलायन को लेकर सरकार पर कई आरोप लगाए. वहीं, आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा है.

UKD central chairman Diwakar Bhatt
यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट

By

Published : Aug 25, 2020, 2:03 PM IST

श्रीनगर:प्रदेश में फील्ड मार्शल नाम से मशहूर उकांद्र के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि अगर मुख्यमंत्री को पलायन की इतनी ही चिंता है तो उनको गैरसैंण में जमीन लेने के बजाय अपने गांव में अपना मकान बनाना चाहिए था. लेकिन, उन्होंने गैरसैंण में जमीन खरीदकर भू-माफिया को आमंत्रित किया. जनता सब जानती है कि उन्होंने ऐसा करके क्या इशारा किया.

बहुत दिन बाद गरजे दिवाकर भट्ट.

पढ़ें:टिहरी पहुंचे बाबा रामदेव, ये है तीन दिन का प्लान

उकांद्र के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बड़ी संख्या में प्रवासी प्रदेश लौटे, लेकिन उनके रोजगार की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. मुख्यमंत्री जमीन खरीदकर इसे अपनी उपलब्धि बता रहे हैं. लेकिन, इससे पलायन नहीं रुकेगा. उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सलाह देते हुए कहा कि पलायन, रोजगार, अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था, अच्छे स्कूल खोलकर पलायन रुकेगा न कि गैरसैंण में जमीन खरीद कर.

इसके साथ ही उन्होंने आप पार्टी के आने वाले विधानसभा चुनाव में पदार्पण पर बोलते हुए कहा कि दिल्ली में बैठकर उतराखंड का विकास नहीं होगा. इसके लिए प्रदेश के हर भूखंड की जानकारी होना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता दिल्ली वालों को प्रदेश नहीं बेचेगी. जनता अब भी क्षेत्रीय दल पर भरोसा करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details