कोटद्वारः उत्तराखंड में 11 अप्रैल को लोकसभा के चुनाव होने हैं. इसी को लेकर विभिन्न राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से प्रचार-प्रचार में जुटी हैं. इसके साथ राजनीतिक दल एक-दूसरे पर जमकर आरोप लगा रहे हैं. इसी क्रम में उत्तराखंड क्रांति दल ने सूबे की बीजेपी सरकार और कांग्रेस को आढ़े हाथ लिया. यूकेडी के गढ़वाल संसदीय सीट के प्रत्याशी शांति प्रसाद भट्ट ने बीजेपी सरकार पर निशाने साधते हुए कहा कि जीरो टॉलरेंस नहीं, बल्कि जीरो टॉयलेट के नाम पर घोटाला किया है.
गौर हो कि बीजेपी के स्टार प्रचारक मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बीते दिनों सतपुली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि राज्य में जीरो टॉलरेंस की सरकार है. सरकार पर किसी भी तरह के भ्रष्टाचार के कोई आरोप नहीं लगे हैं. साथ ही कहा था कि सरकार ने 60 से ज्यादा भ्रष्टाचारियों और बड़े अधिकारी को जेल के सलाखों के पीछे डालने का काम किया है. इस बयान पर क्षेत्रीय पार्टी और कांग्रेस छींटाकशी करनी शुरू कर दी है.