श्रीनगर:क्षेत्र में उत्तराखंड क्रांति दल की गढ़वाल मण्डल के पदाधिकारियों की बैठक आहूत की गई. इस दौरान पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की रूप रेखा बनाई गई. बैठक में गैरसैंण में आयोजित होने वाले बजट सत्र में गैरसैंण स्थाई राजधानी की मांग को लेकर विधानसभा घेराव की रणनीति बनाई गई है. इस दौरान पार्टी के संरक्षक त्रिवेंद्र पंवार ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि वन विभाग की भर्ती में हुई नकल में राज्य सरकार के मंत्रियों का हाथ है, जिनकी सीबीआई जांच होनी चाहिए. मात्र पुलिस की जांच से सरकार अपना पल्ला नही झाड़ सकती है.
UKD ने वन भर्ती प्रक्रिया में घोटाले के लगाए आरोप, बजट सत्र में विधानसभा घेराव की दी चेतावनी - गैरसैंँण विधानसभा का घेराव
श्रीनगर में उत्तराखंड क्रांति दल में गढ़वाल मंडल के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई. इस दौरान आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई. साथ ही बैठक में बजट सत्र के दौरान विधानसभा का घेराव करने की भी बात कही गई.
श्रीनगर में हुई बैठक में गढ़वाल मंडल के चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी से पार्टी के पदाधिकारी पहुंचे. इस दौरान पौड़ी जिले की नई कार्यकारिणी का भी गठन किया गया. बैठक में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की रूप रेखा पर भी चर्चा हुई.
ये भी पढ़ें:रोडवेज में सफर करने वाले यात्रियों को लगेगा 'झटका', हर साल बढ़ सकता है किराया
वहीं, ईटीवी भारत से खास बातचीत में पार्टी के संरक्षक त्रिवेंद्र पंवार ने बताया कि प्रदेश में पदोन्नति में आरक्षण का विरोध किया जाएगा. इसके लिए यूकेडी सड़कों पर उतर कर आरक्षण का विरोध करेगी. उन्होंने कर्मचारियों की मांग को जायज बताया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में होने वाली जनसंख्या के आधार पर परिसीमन का भी विरोध किया. उन्होंने कहा कि इससे पर्वतीय क्षेत्रों की सीटें विधानसभा में और भी कम हो जाएगी और जनता के हित पर इससे कुठाराघात होगा.