उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शराबियों ने दो युवकों के साथ जमकर की मारपीट, CCTV कैमरे में हकीकत कैद - कोटद्वार में शराबियों का हुड़दंग

कोटद्वार में शराबियों के द्वारा एकत्रित होकर दो युवकों के साथ जमकर मारपीट की गई. इस घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें उपचार के लिये कोटद्वार के राजकीय बेस चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.

Two youths injured in fight
दो युवकों के साथ हुई मारपीट.

By

Published : May 16, 2020, 7:10 PM IST

Updated : May 16, 2020, 9:00 PM IST

कोटद्वार: लॉकडाउन 3.0 में प्रदेशभर में शराब की दुकानें खोल दी गयी हैं. कोटद्वार में कण्वाश्रम की सड़कों पर देर शाम तक शराबी घूमते नजर आ रहे हैं. कण्वाश्रम में कुछ शराबियों द्वारा दो युवकों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है.

शराबियों ने दो युवकों के साथ जमकर की मारपीट.

कण्वाश्रम में शराबियों द्वारा दो युवकों के साथ मारपीट की घटना का वीडियो भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि शराबियों का झुंड दो युवकों के साथ बुरी तरह मारपीट कर रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी कार्रवाई में जुट गयी है.

पढ़ें:लॉकडाउन: स्कूटी से बदरीनाथ जा रही विदेशी महिला श्रीनगर में पकड़ी गई, रोकने पर पुलिस से उलझी

करीब एक घंटे तक चली इस मारपीट में दो युवक बुरी तरह घायल हो गये. जिन्हें इलाज के लिये कोटद्वार के राजकीय बेस चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले में अभी तक चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपियों की कार को भी सीज किया गया है.

सीओ अनिल कुमार जोशी ने बताया कि मारपीट में घायल दो युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल युवकों के परिजनों की तहरीर के आधार पर चार नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गयी है. वहीं, पकड़े गए युवकों को आईपीसी की धारा 81 के अंतर्गत चालान कर छोड़ दिया है.

Last Updated : May 16, 2020, 9:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details