उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ीखाल में बाइक समेत खाई में गिरे दो युवक, श्रीनगर बेस अस्पताल रेफर - पौड़ीखाल में बाइक समेत खाई में गिरे दो युवक

पौड़ीखाल में बाइक दुर्घटना (bike accident in paurikhal) हो गई. यहां बाइक सवार दो युवक हादसे का शिकार (bike rider youth accident victim) हो गये. दोनों बाइक सवार बाइक सहित गहरी खाई (bike rider fell in deep ditch) में जा गिरे.

Etv Bharat
पौड़ीखाल में बाइक समेत खाई में गिरे दो युवक

By

Published : Jan 1, 2023, 10:28 PM IST

श्रीनगर: आज देर शाम पौड़ीखाल के निकट एक दुघर्टना (bike accident in paurikhal) हो गई. यहां दो बाइक सवार बाइक समेत गहरी खाई (bike rider fell in deep ditch) में जा गिरे. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इस घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को रेस्क्यू किया. दोनों घायलों को इलाज के लिए श्रीनगर बेस अस्पताल (Srinagar Base Hospital) पहुंचाया.

बताया जा रहा है कि दोनों बाइक सवार अपने घर जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में ये हादसा हो गया. पहले दोनों घायलों को सीएचसी हिंडोलाखाल में भर्ती करवाया गया. जिसके बाद दोनों घायलों की हालत देखने के बाद उन्हें हायर सेंटर श्रीनगर ले जाया गया.

पढे़ं-ऋषभ पंत की एक झलक पाने अस्पताल पहुंचे युवा, अब VIP भी नहीं कर पाएंगे मुलाकात

पुलिस ने बताया घायलों की पहचान अमरजीत निवासी ग्राम टपोली तहसील देवप्रयाग और अभिषेक निवासी टपोली के रूप में हुई है. हिंडोलाखाल थाना प्रभारी बलदेव कंडियाल ने बताया दोनो घायलों को श्रीनगर भेज दिया गया है. पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details