श्रीनगर:रुद्रप्रयाग और श्रीनगर के बीच सम्राट होटल के पास 5 बजे के आसपास दो बाइक सवार युवक 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरे, इस दौरान दोनों को गंभीर चोटें आईं हैं. बताया जा रहा है कि डिस्क ब्रेक मारने की वजह से युवक बाइक से संतुलन खो बैठे और गहरी खाई में जा गिरे. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की मदद से दोनों युवकों का सफल रेस्क्यू किया गया है. दोनों घायलों का इलाज बेस अस्पताल श्रीकोट में जारी है.
जख्मी दिव्यांशु (18) बेलनी और सूरज (29) चिनवार रुद्रप्रयाग निवासी बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि दोनों युवक रुद्रप्रयाग से श्रीनगर की ओर आ रहे थे. तभी सम्राट होटल के पास बाइक से संतुलन खोने के बाद खाई में जा गिरे. राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने दोनों घायलों का सफल रेस्क्यू किया.