उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी में योग के जरिए लोगों को बनाया जा रहा निरोगी, हर तरह के दर्द का हो रहा इलाज - diseases treatment is done by yoga in pauri

पौड़ी और कोटद्वार के दो योगा सेंटर में निशुल्क हो रहा बीमारियों का इलाज. लोगों को निरोग बनाने के लिए आने वाले समय में तेज होंगे प्रयास.

योगा सेंटर में हो रहा बीमारियों का इलाज.

By

Published : May 8, 2019, 10:36 PM IST

Updated : May 10, 2019, 11:34 AM IST

पौड़ी:जिले में दो योगा सेंटर सरकार द्वारा निःशुल्क संचालित किये जा रहे हैं.पौड़ीऔर कोटद्वारके इनदोनोंयोगा सेंटरमेंलंबे समय से बीमारी सेजूझ रहे लोगों का उपचारयोगा की मदद से किया जा रहा है.इसके अलावापौड़ी के जिला आयुर्वेदिक अस्पताल मेंभीस्थानीय लोगों को बीमारियों से निजात दिलाने के लिए योगा करवाया जा रहा है.युषविभागने बतायाकि आने वाले समय मेंयोग से बीमारी दूर करने के और भी प्रयास किया जाएंगे.

पौड़ी में योग के जरिए लोगों को बनाया जा रहा निरोग

वहीं,योगा प्रशिक्षकदीपक सिंह के मुताबिकलंबे समय सेचलीरही बीमारियों सेभी योग की मदद सेनिजातपाया जा सकता है.पौड़ी मेंकई रोगी इलाज के लिएयोगको अपना रहे हैं.उन्होंने बताया किपीठ,कमर और गर्दन के दर्दकाइलाज योगा करवाया जा रहा है.उन्होंने कहा कि बिना दवा और शारीरिक व्यायाम के चलते बीमारियों का इलाज करवाया जा रहा है और योग से ही व्यक्ति को ठीक किया जा सकता है.

पढ़ें-रीठाखाल से देहरादून जा रही कार खाई में गिरी, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

जिला आयुर्वेदिक अधिकारी सुभाष चंद्र ने बताया कि पौड़ी और कोटद्वार दो स्थानों पर केंद्र सरकार की योजना के अंतर्गत योगा सेंटर का निर्माण किया गया है.जहां,लोगों को लंबे समय से चली आरही बीमारियों का उपचार निःशुल्ककियाजाताहै.हृदय रोग,कमर का दर्द,गर्दन का दर्दऔरअन्य प्रकार की बीमारियों के उपचार के लिएलोगों कोयोगा करवाया जा रहा है.उन्होंने बताया कियोग की मदद से व्यक्ति निरोगी हो सकता है,इसलिए व्यक्ति को रोजाना योग करना चाहिए.

Last Updated : May 10, 2019, 11:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details