पौड़ी:जिले में दो योगा सेंटर सरकार द्वारा निःशुल्क संचालित किये जा रहे हैं.पौड़ीऔर कोटद्वारके इनदोनोंयोगा सेंटरमेंलंबे समय से बीमारी सेजूझ रहे लोगों का उपचारयोगा की मदद से किया जा रहा है.इसके अलावापौड़ी के जिला आयुर्वेदिक अस्पताल मेंभीस्थानीय लोगों को बीमारियों से निजात दिलाने के लिए योगा करवाया जा रहा है.आयुषविभागने बतायाकि आने वाले समय मेंयोग से बीमारी दूर करने के और भी प्रयास किया जाएंगे.
वहीं,योगा प्रशिक्षकदीपक सिंह के मुताबिकलंबे समय सेचलीआरही बीमारियों सेभी योग की मदद सेनिजातपाया जा सकता है.पौड़ी मेंकई रोगी इलाज के लिएयोगको अपना रहे हैं.उन्होंने बताया किपीठ,कमर और गर्दन के दर्दकाइलाज योगा करवाया जा रहा है.उन्होंने कहा कि बिना दवा और शारीरिक व्यायाम के चलते बीमारियों का इलाज करवाया जा रहा है और योग से ही व्यक्ति को ठीक किया जा सकता है.