उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मेरठ-कोटद्वार एनएच पर कार दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत, 4 घायल

गुमखाल सतपुली के बीच कुल्हाड़ी बैंड के पास सड़क हादसा (Road accident near Gumkhal satpuli) हो गया है. यहां एक कार दुर्घटनाग्रस्त (car crash near khulhadi band) हो गई है. इस सड़क दुर्घटना में दो महिलाओं की मौत हो गई है, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

Etv Bharat
मेरठ-कोटद्वार एनएच पर कार दुर्घटनाग्रस्त

By

Published : Dec 5, 2022, 3:51 PM IST

Updated : Dec 5, 2022, 5:42 PM IST

कोटद्वार: उत्तराखंड में सड़क हादसे (road accident in uttarakhand) रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. आज मेरठ कोटद्वार पौड़ी नेशनल हाईवे 534 पर कुल्हाड़ बैरगांव के बीच एक कार अनियंत्रित होकर 500 मीटर नीचे खाई में जा गिरी. जिससे कार में सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. दो बच्चों सहित चार लोग गंभीर घायल हो गए. घटना के वक्त कार में 6 लोग सवार थे. ये सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं, जो कि अपने गांव तच्छाड़ से कोटद्वार जा रहे थे.

प्रभारी तहसीलदार सतपुली सुधा डोभाल ने बताया सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे पौड़ी-कोटदार एनएच पर कुल्हाड़ व बैरगांव के बीच एक निजी कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. बताया जा रहा है कि कार सड़क से करीब 500 मीटर नीचे खाई ने गिरी हुई थी. तहसीलदार के अनुसार कार तच्छाड़ गांव से कोटद्वार जा रही थी. सूचना मिलते ही राजस्व, एसडीआरएफ और पुलिस टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया.

मेरठ-कोटद्वार एनएच पर कार दुर्घटनाग्रस्त

पढे़ं-मुनस्यारी महोत्सव का CM धामी ने किया शुभारंभ, बताया 'सार संसार एक मुनस्यार' का अर्थ

राजस्व विभाग के अनुसार दुर्घटना में प्रीति देवी (30) पत्नी अनुप ग्राम तछ्वाड, बेलमती देवी (75) पत्नी माधो सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि वाहन चालक दलबीर सिंह (54) पुत्र बलबीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें बेस हॉस्पिटल कोटद्वार रेफर किया गया. सुरजीत सिंह (21) पुत्र राम सिंह, अर्पित( 8) पुत्र अनूप व वामिका (7माह) पुत्री अनूप को 108 एम्बुलेंस की मदद से हंस हॉस्पिटल सतपुली पहुंचाया गया. जहां तीनों का उपचार चल रहा है

पढे़ं-उत्तराखंड में जानलेवा साबित हो रही घुमावदार सड़कें, हर साल सैकड़ों लोग गंवा रहे जान, ये हैं कारण

बता दें उत्तराखंड में साल दर साल सड़क हादसों (road accident in uttarakhand) की घटनाएं बढ़ रही हैं. हर साल बड़े सड़क हादसों में सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा बैठते हैं. साल 2022 की बात करें तो इस साल लगभग 500 सड़क हादसे हुए. जिसमें 300 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. यह आलम तब है जब उत्तराखंड में गढ़वाल (Road accidents in Garhwal division of Uttarakhand) का एक बड़ा हिस्सा ऑलवेदर रोड का इस्तेमाल कर रहा है.

Last Updated : Dec 5, 2022, 5:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details