कोटद्वार:जिले के कोटद्वार में हाईकोर्ट के आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है. कोतवाली क्षेत्र में बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन सरपट दौड़ रहे हैं. इस दौरान कई दोपहिया वाहन चालक फोन पर बात करते हुए भी दिखाई देते हैं, लेकिन सड़क पर खड़ी पुलिस कार्रवाई के बजाय मूकदर्शक बनी रहती है.
नियमों की धज्जियां उड़ाकर सड़कों पर फर्राटा भर रहे दोपहिया वाहन - पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार जोशी
कोटद्वार में इन नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है. जिससे पुलिस की कार्रवाई की पोल खुल रही है.
बिना हेलमेट सड़कों पर फर्राटा मार रहे दुपहिया वाहन
क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार जोशी का कहना है कि अनलॉक 4 में जैसे-जैसे छूट मिलती जा रही है. बाजारों में भीड़ भी बढ़ती जा रही है. इसलिए वाहन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए दोपहिया वाहन चालक जो यातायात नियमों का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. उच्च अधिकारियों से आदेश प्राप्त हुए हैं कि जागरूकता अभियान चलाया जाय. साथ ही नियमों की लगातार अनदेखी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Sep 30, 2020, 9:53 PM IST